मध्यावधि रुझान तो निफ्टी में सुधार के लगते हैं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:35 AM IST

बाजार में सुधार और टिके रहने के रुझान दिख रहे हैं। निफ्टी इस हफ्ते 3,473.95 अंक पर बंद हुआ और इसमें मामूली नुकसान देखने को मिला।
सेंसेक्स में 0.65 फीसदी तक का उछाल आया और यह 11,403 अंक पर पहुंच गया। रुपये में मजबूती नहीं दिखी जिससे डेफ्टी में 0.74 फीसदी तक की गिरावट देखी गई और यह डॉलर की तुलना में 50 से नीचे चला गया। बाजार धारणा के संकेत मिले-जुले ही थे। एफआईआई शुद्ध खरीदार बने रहे और घरेलू संस्थागत निवेश शुद्ध बिकवाल बने रहे।
नजरिया
बाजार में अगले हफ्ते कारोबार एक दायरे में हो सकता है या यह और भी नीचे जा सकता है। हालांकि निफ्टी ने ीते हफ्ते के तीन सत्रों के दौरान 3,350-3,517 के दायरे के बीच कारोबार किया। वैसे यह इन दो स्तरों के बीच एक पैटर्न में खास दायरे के बीच कारोबार कर सकता है।
दलील
निफ्टी में 3,450-3,550 अंक पर प्रतिरोध बना हुआ है। वैसे 3,350 अंक पर समर्थन का रुख बना हुआ है। मध्यावधि रुझान 4 से 12 हफ्ताें तक बना रहेगा और ऐसा लग रहा है कि यह परिपक्व होने की राह में है।
दूसरी दलील
लघु अवधि के रुझान के बावजूद बाजार ने इस बार 3,517 अंक तक की ऊंचाई हासिल की है। अगर बाजार 3,550 अंक के ऊपर बंद हुआ तो यह 3,650-3,700 अंक तक जा सकता है।
तेजड़िया और मंदड़िया
पिछले हफ्ते आईटी सेक्टर में उछाल आया और उसमें मुनाफा हुआ। सीएनएक्सआईटी में भी 4 फीसदी तक का उछाल आया। इसके अलावा दूसरे सभी सेक्टरों में मुनाफा और नुकसान बराबर-बराबर ही रहा। बैंक और वित्तीय संस्थान पूरे बाजार के दिशा-निर्देश को तय करने वाले हो सकते हैं।
जीएमआर इंन्फ्रा
मौजूदा मूल्य: 113 रुपये
लक्ष्य: 100 रुपये
जीएमआर इन्फ्रा के शेयर ने हाल में 123 रुपये की ऊंचाई हासिल की लेकिन अब यह किसी मजबूत समर्थन स्तर को पाने से पहले 100 से 105 रुपये तक के स्तर तक भी जा सकता है। अगर यह 100 रुपये से भी नीचे लुढ़क गया तो इसका अगला समर्थन स्तर 90 रुपये होगा। 116 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं और शॉर्ट जाएं।
आइडिया
मौजूदा मूल्य: 58 रुपये
लक्ष्य: 68 रुपये
ज्यादा कारोबार की वजह से इसके शेयर ने 57 रुपये के प्रतिरोध स्तर को पार करके यह 60-61 रुपये के प्रतिरोध स्तर की ओर बढ़ रहा है। अगर यह 61 रुपये से ऊपर बंद होता है तो इसमें 68-70 रुपये तक के लक्ष्य को पाने की क्षमता रखता है। इसके लिए 55 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं और लॉन्ग जाएं।

First Published : May 4, 2009 | 4:27 PM IST