वित्त-बीमा

वासुदेवन फिर से बन सकेंगे इक्विटास स्मॉल फाइनैंस बैंक के MD, CEO

वासुदेवन ने मई 2022 में, स्वास्थ्य एवं ​शिक्षा क्षेत्र में करियर के लिए इस पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 16, 2023 | 11:15 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पी एन वासुदेवन को फिर से तीन साल के लिए प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) बनाए जाने के लिए इक्विटास स्मॉल फाइनैंस बैंक (SFB) को मंजूरी दे दी है। ऋणदाता ने BSE को बताया है कि उनकी पुन: नियु​क्ति 23 जुलाई, 2023 से प्रभावी होगी।

वासुदेवन ने मई 2022 में, स्वास्थ्य एवं ​शिक्षा क्षेत्र में करियर के लिए इस पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी। हालांकि बाद में दिसंबर 2022 में उन्होंने बैंक के एमडी एवं सीईओ के तौर पर बने रहने का निर्णय लिया।

इ​क्विटास एसएफबी (Equitas SFB) ने मार्च 2023 के अंत तक अपनी अग्रिमें (advances) सालाना आधार पर 35 प्रतिशत तक बढ़ाकर 27,861 करोड़ रुपये पर पहुंचाने में सफलता हासिल की। बैंक का ऋण पोर्टफोलियो 34 प्रतिशत तक बढ़कर 5,225 करोड़ रुपये पर रहा।

Also read: सोने की तरह चांदी पर भी लोन देने की उठी मांग, बैक RBI के पास पहुंचे

SFB की कुल जमाएं एक साल पहले के आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 25,381 करोड़ रुपये पर रहीं। कंपनी का वाहन ऋण पोर्टफोलियो 38 प्रतिशत तक बढ़कर 6,971 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

First Published : June 16, 2023 | 6:59 PM IST