भारत

बिहार में जहरीली शराब पीने से कुल 35 मरे

सीवान और सारण जिलों में संदिग्ध अवैध शराब पीने से बढ़ी त्रासदी, राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

Published by
भाषा   
Last Updated- October 18, 2024 | 11:16 PM IST

बिहार के सीवान और सारण जिलों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 10 और लोगों की मौत हो गई, जिससे इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 35 हो गई है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया, ‘सिवान जिले की मगहर तथा औरिया पंचायतों में संदिग्ध अवैध शराब पीने से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर इलाके में भी सात लोगों की संदिग्ध अवैध शराब पीने से मौत हो गई है।’

इस संदिग्ध शराब त्रासदी को लेकर प्रदेश में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

First Published : October 18, 2024 | 11:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)