गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी और दिवा जैमिन शाह 7 फरवरी 2025 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। यह शादी सिर्फ एक पारिवारिक उत्सव नहीं, बल्कि 2025 की सबसे चर्चित शादियों में से एक होगी। हाल ही में प्रयागराज के महाकुंभ मेले के दौरान गौतम अदाणी ने इस खुशखबरी को साझा किया। उन्होंने कहा कि शादी पारंपरिक और सादगी भरी होगी, जिसमें अदाणी परिवार के संस्कार झलकेंगे।
दिवा शाह: कौन हैं अदाणी परिवार की होने वाली बहू?
दिवा जैमिन शाह का नाम सुनते ही हर किसी के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर वह कौन हैं। दिवा मशहूर डायमंड व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं। उनके पिता का डायमंड बिजनेस, सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, भारत ही नहीं, दुनिया भर में जाना जाता है। यह कंपनी 1976 में शुरू हुई थी और मुंबई और सूरत में इसकी बड़ी पकड़ है।
दिवा भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन उनके परिवार की शोहरत और डायमंड इंडस्ट्री में योगदान उन्हें खास बनाता है। उनके पिता और उनके टीम मेंबर्स ने डायमंड व्यापार में अपनी खास पहचान बनाई है।
जीत अदाणी: युवा और जोश से भरे गौतम अदाणी के बेटे
जीत अदाणी, अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और प्रीति अदाणी के छोटे बेटे हैं। उनका जन्म 1997 में हुआ और वह आज अदाणी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर हैं। जीत ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से पढ़ाई की है और 2019 में अदाणी ग्रुप से जुड़े।
शुरुआत में उन्होंने ग्रुप की विभिन्न कंपनियों में स्ट्रैटेजिक फाइनेंस, कैपिटल मार्केट्स और गवर्नेंस पॉलिसी पर काम किया। जीत अदाणी सिर्फ बिजनेस तक सीमित नहीं हैं, वह अदाणी डिजिटल लैब्स के जरिए एक सुपर ऐप भी डेवलप कर रहे हैं, जो ग्रुप के ग्राहकों के लिए खास होगा।
जीत को पायलट बनने का शौक है और वह खाली समय में गिटार बजाने और स्पोर्ट्स कार चलाने का आनंद लेते हैं।
जीत और दिवा की सगाई: खास लेकिन निजी
12 मार्च 2023 को जीत और दिवा की सगाई हुई थी। यह एक निजी समारोह था, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। उनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और तभी से यह जोड़ी सुर्खियों में है।