भारत

Adani की टीम ने ट्रंप एडमिन से की मुलाकात, 265 मिलियन डॉलर के रिश्वतखोरी से जुड़े मामले हटाने की कवायद

ये बातचीत इस साल की शुरुआत में शुरू हुई थी और हाल के हफ्तों में इसमें तेजी आई है। यदि मौजूदा रफ्तार बनी रहती है, तो यह मामला अगले एक महीने के भीतर सुलझ सकता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 05, 2025 | 9:41 AM IST

एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स और बिजनेसमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) के प्रतिनिधियों ने अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इन बैठकों का मकसद विदेश में रिश्वतखोरी से जुड़े मामले में अदाणी पर दर्ज आपराधिक आरोपों को हटवाने की संभावना तलाशना है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये बातचीत इस साल की शुरुआत में शुरू हुई थी और हाल के हफ्तों में इसमें तेजी आई है। यदि मौजूदा रफ्तार बनी रहती है, तो यह मामला अगले एक महीने के भीतर सुलझ सकता है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी के प्रतिनिधियों ने तर्क दिया है कि यह मामला राष्ट्रपति ट्रंप की मौजूदा नीति प्राथमिकताओं के अनुरूप नहीं है और उन्होंने इस पर पुनर्विचार करने की मांग की है।

Also read: Bhushan Power Case: SC के फैसले से IBC पर गहरा असर, समाधान पेश करने की प्रक्रिया पर उठे सवाल

अदाणी ग्रुप के मालिक गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी पर एक साथ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। आरोपों के अनुसार, गौतम अदाणी ने भारत में सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने की पेशकश की थी। इस मामले में अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) द्वारा एक समानांतर सिविल केस भी दायर किया गया है। हालांकि, अदाणी ग्रुप ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है।

First Published : May 5, 2025 | 9:41 AM IST