भारत

तिहाड़ से निकलने के बाद भगवान की शरण में जाएंगे केजरीवाल, प्राचीन हनुमान मंदिर के करेंगे दर्शन

सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज दोपहर 12 बजे भगवान का शुक्रिया अदा करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 14, 2024 | 10:52 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने तिहाड़ जेल से रिहा होने के एक दिन बाद शनिवार को कहा कि वह भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेने जाएंगे। केजरीवाल कनॉट प्लेस में बने हनुमान मंदिर जाएंगे।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज दोपहर 12 बजे भगवान का शुक्रिया अदा करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा।”

आबकारी नीति ‘घोटाले’ के संबंध में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में उच्चतम न्यायालय से शुक्रवार को जमानत मिलने के कुछ ही घंटे बाद अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए थे।

First Published : September 14, 2024 | 10:52 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)