भारत

‘देश को शीर्ष विमानन केंद्र बनाने का लक्ष्य’

नायडू ने कहा कि भारत में नागर विमानन क्षेत्र ने पिछले दस वर्षों में तेज वृद्धि की है और अब हमारा लक्ष्य वैश्विक स्तर पर नंबर एक घरेलू केंद्र बनना होना चाहिए।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 14, 2024 | 8:15 AM IST

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने शुक्रवार को कहा कि भारत के विमानन क्षेत्र में पिछले 10 साल में तीव्र वृद्धि हुई है और अब लक्ष्य देश को शीर्ष घरेलू विमानन केंद्र बनाना है। नायडू ने कहा कि भारत में नागर विमानन क्षेत्र ने पिछले दस वर्षों में तेज वृद्धि की है और अब हमारा लक्ष्य वैश्विक स्तर पर नंबर एक घरेलू केंद्र बनना होना चाहिए।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे कोलकाता के 100 साल पूरे होने पर शताब्दी समारोह का प्रतीक चिह्न (लोगो) पेश करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए गौरवशाली रहे हैं।

इस दौरान कई हवाई अड्डों का विस्तार हुआ है और यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। नायडू ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने सारी सीमाएं लांघ दी हैं और अब हम पूरी दुनिया में तीसरे सबसे बड़े घरेलू नागर विमानन केंद्र बन गए हैं, और अब हमें इसे और आगे ले जाना है।’

First Published : December 14, 2024 | 8:15 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)