भारत

भारत के टेक इकोसिस्टम को बढ़ाने में AI की क्षमता वास्तव में विशाल है: पीएम मोदी

Published by
भाषा   
Last Updated- June 09, 2023 | 11:53 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत के टेक इकोसिस्टम को बढ़ाने में कृत्रिम मेधा (AI) की क्षमता वास्तव में विशाल है और वह भी विशेष रूप से युवाओं के बीच। प्रधानमंत्री मोदी ने चैटजीपीटी (ChatGPT) का निर्माण करने वाली कंपनी ओपनएआई (Open AI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन से गुरुवार को हुई मुलाकात के बाद यह बात कही। मोदी और ऑल्टमैन ने इस दौरान AI के नियमन से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘उपयोगी बातचीत के लिए ऑल्टमैन का धन्यवाद। भारत के टेक इकोसिस्टम को बढ़ाने में AI की क्षमता वास्तव में विशाल है और वह भी विशेष रूप से युवाओं के बीच। हम उन सभी सहयोग का स्वागत करते हैं जो हमारे नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए हमारे डिजिटल बदलाव को गति दे सकते हैं।’

इससे पहले, ऑल्टमैन ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान उनके बीच भारत में टेक इकोसिस्टम के बारे में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि भारत को कृत्रिम मेधा (AI) से कैसे लाभ हो सकता है, इस बारे में भी प्रधानमंत्री से चर्चा हुई।

First Published : June 9, 2023 | 11:53 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)