भारत

अमित शाह ने पेश किया IFFCO का Nano DAP फर्टिलाइजर

Published by
भाषा
Last Updated- April 26, 2023 | 11:43 PM IST

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को इफको के नैनो (तरल) डीएपी उर्वरक को वाणिज्यिक बिक्री के लिए पेश किया। इसकी 500 मिलीलीटर की बोतल की कीमत 600 रुपये होगी। यह कीमत पारंपरिक डीएपी की मौजूदा कीमत की आधी से भी कम है। इस कदम से भारत को अपनी आयात निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी।

पारंपरिक डीएपी (डाई-अमोनियम फॉस्फेट) का एक 50 किलो की बोरी मौजूदा समय में किसानों को 1,350 रुपये में बेची जा रही है। दुनिया की पहली नैनो तरल (लिक्विड) डीएपी की एक बोतल (500 एमएल) की क्षमता पारंपरिक डीएपी की एक बोरी (50 किग्रा) के बराबर होगी। इस अवसर पर, शाह ने किसानों से नैनो (तरल) डीएपी उर्वरक का उपयोग करने का आग्रह किया क्योंकि इससे मिट्टी के स्वास्थ्य को प्रभावित किए बिना कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि नैनो-तरल डीएपी के उपयोग से भारत को उर्वरक उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। सरकार पारंपरिक डीएपी पर सब्सिडी देती है, लेकिन नैनो डीएपी पर कोई सब्सिडी नहीं देगी।

First Published : April 26, 2023 | 11:37 PM IST