भारत

Ayushman Vaya Vandana Yojana: दिल्ली में 10 लाख तक का होगा मुफ्त इलाज, कौन उठा सकता है फायदा; चेक करें स्कीम की पूरी डिटेल

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम में लाभार्थियों को पहला ‘वय वंदना कार्ड’ वितरित किया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 28, 2025 | 1:21 PM IST

Ayushman Vaya Vandana Yojana: दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली सरकार ने सोमवार (28 अप्रैल) को ‘आयुष्मान वय वंदना’ योजना की शुरुआत की, जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी के 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज होगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम में लाभार्थियों को पहला ‘वय वंदना कार्ड’ वितरित किया। इस योजना के तहत सालाना पांच लाख रुपये की इलाज फ्री में किया जाएगा। इसके अलावा, दिल्ली सरकार की योजना के तहत पांच लाख रुपये का बीमा कवर भी प्रदान किया जाएगा जिससे कुल स्वास्थ्य बीमा का दायरा बढ़कर 10 लाख रुपये हो जाएगा।

बुजुर्गों को मिलेगा ‘आयुष्मान वय वंदना’ कार्ड

‘वय वंदना योजना’ के तहत प्रत्येक रजिस्टर्ड वरिष्ठ नागरिक को एक विशिष्ट स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जाएगा। इस कार्ड में उनका पूरा हेल्थ रिकॉर्ड, नियमित स्वास्थ्य जांच की जानकारी और इमरजेंसी सेवा की डिटेल सुरक्षित रूप से संग्रहीत किया जाएगा। इस योजना के तहत दिल्ली में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए सभी हेल्थ टेस्ट पूरी तरह से मुफ्त किए जाएंगे।

Also read: वय वंदना में लगानी है रकम तो वक्त बचा है बहुत कम

बुजुर्गों की सेवा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता- रेखा गुप्ता

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इससे पहले ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, ‘‘बुजुर्गों की सेवा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अब, केंद्र और दिल्ली सरकारें मिलकर 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवरेज प्रदान कर रही हैं। अपने प्रियजनों के स्वास्थ्य को सुरक्षित करें। आज ही ‘आयुष्मान वय वंदना’ कार्ड प्राप्त करें।’’

कौन उठा सकता है फायदा?

यह कार्ड 70 वर्ष या उससे ज्यादा आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को जारी होगा। बीते पांच अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई योजना लागू करने के लिए केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी (एनएचए) और दिल्ली सरकार के राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के बीच समझौता हुआ था।

First Published : April 28, 2025 | 1:00 PM IST