भारत

दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस का एक और दांव, लॉन्च की ‘युवा उड़ान योजना’, कहा- सरकार बनेगी तो युवाओं को ₹8500 प्रति महीने देंगे

कांग्रेस ने छह जनवरी को ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की थी जिसमें सत्ता में आने पर महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 12, 2025 | 4:00 PM IST

Yuva Udaan Yojana: कांग्रेस ने दिल्ली में सत्ता में आने पर प्रत्येक शिक्षित बेरोजगार युवक को एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देने का रविवार को वादा किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वित्तीय सहायता ‘युवा उड़ान योजना’ के तहत प्रदान की जाएगी और यह सहायता मुफ्त में नहीं है।

पायलट ने कहा, ‘‘हम उन युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे जो किसी कंपनी, कारखाने या संगठन में अपना कौशल दिखा सकते हैं। इन कंपनियों के जरिए उन्हें पैसे मिलेंगे। यह कोई ऐसी योजना नहीं है जिसके तहत घर बैठे पैसे मिल जाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रयास करेंगे कि लोगों को उन क्षेत्रों में लगाया जाए जहां उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया है ताकि वे अपने कौशल में सुधार कर सकें।’’

कांग्रेस ने छह जनवरी को ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की थी जिसमें सत्ता में आने पर महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया है। पार्टी ने आठ जनवरी को ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की थी, जिसके तहत उसने सत्ता में आने पर दिल्ली के लोगों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया है।

बता दें कि दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

आप ने भी चुनाव से पहले खेला है कई दांव

चुनाव से पहले दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आप ने भी कई दांव खेला है। बीते दिनों आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा था कि अगर उनकी सरकार फिर से बनी तो ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ के तहत हिंदू मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

केजरीवाल ने कहा था, ‘‘पुजारी और ग्रंथी हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, लेकिन उनकी अक्सर उपेक्षा की जाती है। देश में पहली बार, हम उन्हें समर्थन देने के लिए एक योजना शुरू कर रहे हैं जिसके तहत उन्हें 18,000 रुपये का मासिक भत्ता दिया जाएगा।’’

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन की भी घोषणा की थी। इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को 1,000 रुपये की मासिक सहायता प्रदान की जाएगी। दिल्ली सरकार ने 2024-25 के अपने बजट में 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह प्रदान करने की इस योजना की घोषणा की थी। हालांकि, केजरीवाल ने हाल ही में घोषणा की थी कि अगर उनकी पार्टी अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता बरकरार रखती है तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी।

First Published : January 12, 2025 | 3:51 PM IST