भारत

ब्रिक्स सम्मेलन: मोदी 22-23 को जाएंगे रूस

विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी रूस यात्रा के दौरान ब्रिक्स के सदस्य देशों के अपने समकक्षों और कजान में आमंत्रित नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 19, 2024 | 10:57 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 22-23 अक्टूबर को रूस जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की 16वीं बैठक रूस के कजान शहर में आयोजित की जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने प्रधानमंत्री को निमंत्रण भेजा है।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी रूस यात्रा के दौरान ब्रिक्स के सदस्य देशों के अपने समकक्षों और कजान में आमंत्रित नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं। ब्रिक्स के इस साल के शिखर सम्मेलन का विषय ‘वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना’ है।

साल में दो बार हो सम्मेलन

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 1975 के बाद गैर-कांग्रेसी राजनीतिक दलों का सबसे बड़ा समूह है। साल में कम से कम इसकी दो बैठकें आयोजित होनी चाहिए।

हरियाणा चुनाव में जीत का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता ने विपक्ष की ‘नकारात्मक राजनीति’ को खारिज कर स्पष्ट संदेश दिया है कि उसका भरोसा राजग की प्रगति और सुशासन के एजेंडे पर है। मोदी ने राजग मुख्यमंत्री के सम्मेलन में यह बात कही। भाषा

First Published : October 19, 2024 | 10:57 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)