Abhishek Singhvi during Winter session of Parliament
राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद एंटी सेबोटाज टीम (तोड़फोड़ निरोधक दस्ता) को नियमित जांच के दौरान कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से 500 रुपये के नोटों की गड्डी मिली। इसे लेकर कुछ देर सदन में हंगामा हुआ और सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के सदस्यों में तीखी नोकझोंक
भी हुई।
सिंघवी ने इस बात पर हैरानी जताई और कहा कि इस तरह के मामलों पर राजनीति होना हास्यास्पद है। उन्होंने यह भी कहा कि वह सदन में जाते हैं तो उनके पास 500 रुपये का एक नोट होता है और अगर सुरक्षा से जुड़ा कोई विषय है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभापति को जांच पूरी किए बिना सदस्य का नाम नहीं बताना चाहिए था, जबकि सदन के नेता जे पी नड्डा ने दावा किया कि विपक्ष पर कुछ मुद्दों पर गंभीरता दिखाता है, वहीं अन्य मुद्दों पर पर्दा डालने का प्रयास करता है।
धनखड़ ने सदन को अवगत कराया कि सीट संख्या 222 से मिली नोटों की गड्डी पर शुक्रवार सुबह तक जब किसी ने अपना नहीं बताया तो उन्होंने सदन की परिपाटी का पालन करते हुए इसकी जांच सुनिश्चित की। सभापति ने कहा कि एक गड्डी 500 रुपये के नोटों की है और ऐसा लगता है कि इसमें 100 नोट हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि नोट असली हैं या नकली। उन्होंने कहा, ‘यह मेरा कर्तव्य था और मैं सदन को सूचित करने के लिए बाध्य हूं। यह एक नियमित एंटी सेबोटाज जांच है, जो करवाई जाती है।’
सिंघवी ने, इस बारे में पूछे जाने पर संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने करीब एक घंटे यह मजाकिया और हास्यस्पद चीज सुनी। मुझे लगता है कि अब नियम यह होना चाहिए कि हर सीट को घेरकर कांच का बॉक्स बनना चाहिए और उसमें एक ताला और चाबी हो, सदस्य उसे बंद करके जाए ताकि कोई गांजा या रुपया नहीं रख सके।’ उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं सुरक्षा में खामी हुई है, कहीं न कहीं किसी की गलती हुई है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। सिंघवी का कहना था, ‘इस तरह से राजनीति नहीं होना चाहिए। यह पूरी व्यवस्था को नीचा दिखाता है।’
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभापति को जांच पूरी किए बिना सदस्य का नाम नहीं बताना चाहिए था, जबकि सदन के नेता जे पी नड्डा ने दावा किया कि विपक्ष पर कुछ मुद्दों पर गंभीरता दिखाता है, वहीं अन्य मुद्दों पर पर्दा डालने का प्रयास करता है। खरगे ने इस पर आपत्ति जताई और पलटवार करते हुए कहा, ‘नड्डा जी क्यों कह रहे हैं कि हम मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने तो ऐसा कुछ नहीं किया। आप ऐसा करते हैं, हम ऐसा नहीं करते।’