भारत

केंद्र सरकार पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद गुरुवार को करेगी सर्वदलीय बैठक

राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक की संभावना, विभिन्न दलों के नेताओं से की जाएगी बातचीत

Published by
भाषा   
Last Updated- April 24, 2025 | 7:18 AM IST

केंद्र सरकार पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद गुरुवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित करेगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संभव है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सिंह इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने मांग की थी कि सरकार को इस मुद्दे पर सभी दलों की एक बैठक बुलानी चाहिए।

संभावना है कि सिंह इस आतंकी हमले पर विभिन्न दलों के नेताओं को पूरी जानकारी देंगे। पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में कम से कम 26 लोगों की जान गई।

First Published : April 23, 2025 | 11:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)