भारत

गुजरात में बाढ़, नुकसान के आकलन को केंद्रीय टीम गठित

राज्य भर में 26 और 27 अगस्त को बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 02, 2024 | 6:38 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुजरात में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी टीम (आईएमसीटी) गठित की है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) के कार्यकारी निदेशक टीम का नेतृत्व करेंगे।

आधिकारिक बयान के मुताबिक टीम शीघ्र ही गुजरात के बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेगी, जहां 25 से 30 अगस्त के बीच बहुत भारी वर्षा हुई थी। इससे कई जिले और प्रमुख शहर जलमग्न हो गए। राज्य भर में 26 और 27 अगस्त को बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई।

मध्य प्रदेश और राजस्थान भी भारी से बहुत भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं। इस साल हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से काफी नुकसान हुआ है।

बयान में कहा गया है कि गृह मंत्रालय इन राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में है और यदि वे व्यापक नुकसान की सूचना देते हैं तो वहां भी आईएमसीटी को भेजा जाएगा। इस मानसून के दौरान कुछ अन्य राज्य भी भारी वर्षा, बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं।

First Published : September 2, 2024 | 6:30 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)