भारत

Chhattisgarh Budget: छत्तीसगढ़ ने पांच साल में राज्य की GDP दोगुनी करने का लक्ष्य रखा- वित्त मंत्री

Chhattisgarh के वित्त मंत्री ने कहा कि अपने वार्षिक बजट के माध्यम से छत्तीसगढ़ ने ज्ञान की समृद्धि, पूंजीगत व्यय में वृद्धि और रोजगार को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 10, 2024 | 1:54 PM IST

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने कहा है कि पिछली कांग्रेस सरकार ने राज्य को दिवालियापन की कगार पर धकेल दिया था, लेकिन भाजपा सरकार ने पांच साल में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।

चौधरी ने शुक्रवार को विधानसभा में 2024-25 के लिए 1,47,446 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था और एक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप राज्य के बजट ने समावेशी विकास और आर्थिक वृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया है।

चौधरी ने बजट पेश करने के बाद एक लेख में कहा, “ऐसे समय में जब देश विकसित भारत बनने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जोश और उत्साह के साथ आगे बढ़ रहा है, तब अमृतकाल में छत्तीसगढ़ ने भी विकसित राज्य बनने का लक्ष्य रखा है।”

वित्त मंत्री ने कहा कि अपने वार्षिक बजट के माध्यम से छत्तीसगढ़ ने ज्ञान की समृद्धि, पूंजीगत व्यय में वृद्धि और रोजगार को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया है।

First Published : February 10, 2024 | 1:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)