भारत

Dahi Handi 2024: बीमा कवर के साथ मटकी फोड़ने उतरेंगे गोविंदा, इंश्योरेंस कंपनियों का बढ़ा कारोबार

दही हांडी का आयोजन करने वालों ने इस बार एक लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक की मटकी बांधी है। मटकी की शुरुआती ऊंचाई 30-40 फुट रहेगी।

Published by
सुशील मिश्र   
Last Updated- August 26, 2024 | 8:04 PM IST

Dahi Handi 2024: महाराष्ट्र के खास दही हंडी उत्सव में गोविंदा पथक मटकी फोड़ने को तैयार है। कल यानी 27 अगस्त को गोविंदा पथक परंपरागत रूप से ऊंची मानव पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ेंगे। राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक होने से इस बार दही हांडी आयोजनों की कुछ ज्यादा ही धूम रहने वाली है। बीमा और दूसरे सुरक्षा उपकरणों के साथ गोविंदा मटकी फोड़ने को आतुर हैं। सुरक्षा मानकों को लेकर पुलिस प्रशासन ने दिशानिर्देश जारी किये हैं।

मंगलवार को मुंबई और आस-पास के इलाकों में गोविंदा पथकों की टोलियां दही हांडी की मटकी फोड़ेगे। हर गली-चौराहे पर गोविंदा आला रे .. का शोर रहेगा। दही हांडी का आयोजन करने वालों ने इस बार एक लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक की मटकी बांधी है। मटकी की शुरुआती ऊंचाई 30-40 फुट रहेगी। जिसको गोविंदा पथक मानव पिरामिड बनाकर फोड़ेगे। विधानसभा चुनाव नजदीक है, इसलिए दही-हांडी पर भी चुनावी रंग साफ दिख रहा है। इनाम में मोटी रकम के अलावा गोविंदाओं को टी-शर्ट एवं दूसरी सुविधाओं की व्यवस्था राजनीतिक दलों की तरफ से की गई है।

दस लाख के बीमा कवर में गोविंदा

गोविंदा पथकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दही हांडी के दिन मानव पिरामिड बनाते समय हादसे अथवा दुर्घटना में गोविंदाओं की मौत होने पर सरकार 10 लाख रुपए की बीमा राशि देगी। दोनों अंगों अथवा दोनों आंखों को गंवाने वाले गोविंदाओं को भी 10 लाख रुपए का बीमा कवर मिलेगा। जबकि एक हाथ, एक पैर अथवा एक आंख गंवाने पर 5 लाख रुपए तक का बीमा का लाभ मिलेगा। हादसे में इलाज के लिए गोविंदाओं को अधिकतम एक लाख रुपए तक की मदद मिल सकेगी। गोविंदा पथकों को 75 रुपये के मामूली प्रीमियम पर 10 लाख रुपये के बीमा कवर दिया गया है।

गोविंदाओं मंडलों को भाने लगा बीमा

सरकार के साथ गोविंदा पथक मंडलों ने भी अपने सदस्यों का बीमा करवाया है। दो दिन पहले तक 1,200 से अधिक मंडलों ने बीमा करवाया था जबकि बीमा कंपनियों को उम्मीद है कि इस साल करीब 1,500 मंडल बीमा कवर लेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस साल करीब एक लाख गोविंदाओं का 27 अगस्त के लिए बीमा किया गया गया है।

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंधक सचिन खानविलकर के मुताबिक 25 अगस्त, 2024 तक, 94,753 गोविंदाओं का बीमा किया जा चुका है। प्रतिदिन 5,000 से 8,000 गोविंदाओं के लिए प्रस्ताव प्राप्त होते हैं। जिससे इस साल बीमा कवर लेने वालों की संख्या पिछले साल के मुकाबले अधिक रहने वाली है। पिछले साल कुल बीमित गोविंदाओं की संख्या 95,000 थी।

Also read: Crops Insurance: पिछले साल से कम किसानों ने कराया फसल बीमा, आवेदन में 3 फीसदी की गिरावट

बीमा कंपनियों का बढ़ गया कारोबार

इंश्योरेंस ब्रोकर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IBAI) के अध्यक्ष सुमित बोहरा के अनुसार राज्य सरकार द्वारा बड़े पैमाने के आयोजनों के दौरान प्रतिभागियों और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करने के कारण बीमा पॉलिसियों को अपनाने में वृद्धि हुई है। बजाज जनरल इंश्योरेंस के मुख्य तकनीकी अधिकारी टी ए रामलिंगम ने कहा कि कंपनी के लिए त्यौहार बीमा के लिए एकत्र किए गए प्रीमियम में लगभग पांच गुना वृद्धि हुई है, जो पांच साल पहले एकत्र किए गए 20 लाख रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में लगभग 1.5 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी को पिछले वर्ष की तुलना में वित्त वर्ष 25 के लिए प्रीमियम में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।

उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस ने दी चेतावनी

मुंबई पुलिस ने आयोजकों, मंडलों और कार्यकर्ताओं के लिए दिशा निर्देश जारी करते हुए चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर ऐसा कार्य न करें जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े। सांप्रदायिक तनाव पैदा हो। महिलाओं और युवतियों से दुर्व्यवहार की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएंगी। दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने अथवा कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से दही हांडी समेत अन्य उत्सवों को मनाएं ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहें। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ मुंबई पुलिस सख्ती से पेश आएंगी। अफवाहों से दूर रहें और प्रशासन को सहयोग करें।

First Published : August 26, 2024 | 8:04 PM IST