भारत

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला, गोली कमर को छूते हुए निकली

जब उन पर हमला हुआ तब भीम आर्मी प्रमुख टोयोटा फॉर्च्यूनर में सफर कर रहे थे। घायल आज़ाद और उनकी क्षतिग्रस्त कार की फोटो भीम आर्मी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 28, 2023 | 10:28 PM IST

भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आज़ाद रावण पर आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गोली से हमला किया गया। आज़ाद की कार पर दो गोलियां चलाई गईं। पहली गोली दरवाजे से होते हुए उनकी कमर को छू गई और गाड़ी की सीट में जा लगी। दूसरी गोली पिछले दरवाजे पर लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए।

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विपिन टाडा ने कहा, ‘चंद्र शेखर आज़ाद के काफिले पर कुछ कार सवार हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की। एक गोली उनके बगल से निकल गई। वह ठीक हैं और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।’

जब उन पर हमला हुआ तब भीम आर्मी प्रमुख टोयोटा फॉर्च्यूनर में सफर कर रहे थे। घायल आज़ाद और उनकी क्षतिग्रस्त कार की फोटो भीम आर्मी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं।

भीम आर्मी ने एक बयान में कहा, ‘सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी प्रमुख एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चन्द्रशेखर आजाद पर हुआ जानलेवा हमला, बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने की कायरतापूर्ण कोशिश है! आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, कड़ी कार्रवाई एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चन्द्रशेखर आजाद की सुरक्षा की मांग करते हैं!’

First Published : June 28, 2023 | 10:28 PM IST