भारत

Delhi Industry: पूरा भुगतान करने वाले उद्यमियों को कब्जा लेने का मिला मौका

Delhi Industry: दिल्ली सरकार ने पुनर्वास योजना के तहत पूरा भुगतान करने वाले उद्यमियों को भूखंड का कब्जा लेने के लिए एक और मौका दिया है।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- February 05, 2024 | 6:18 PM IST

Delhi Industry: दिल्ली में पुनर्वास योजना के तहत औद्योगिक भूखंड लेने वाले सैकड़ों उद्यमियों ने अभी तक भूखंड का कब्जा नहीं लिया है, जबकि ये उद्यमी भूखंड का पूरा भुगतान कर चुके हैं। दिल्ली सरकार ने अब इन उद्यमियों को कब्जा लेने के लिए एक और मौका देने का निर्णय लिया है।

दिल्ली सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश पर रिहायशी और नॉन कंफर्मिंग इलाकों में चल रहे उद्योगों को बसाने के लिए दो दशक पहले पुनर्वास योजना बनाई थी। इस योजना के तहत बवाना, भोरगढ़, बादली और झिलमिल औद्योगिक क्षेत्रों में 22 हजार से अधिक उद्यमियों को भूखंड आवंटित किए थे।

1,200 से अधिक उद्यमियों ने नहीं लिया है कब्जा

पुनर्वास योजना की जिम्मेदारी दिल्ली राज्य औद्योगिक व अवसंरचना विकास निगम (DSIIDC) संभाल रही है। DSIIDC के एक अधिकारी के मुताबिक पुनर्वास योजना के तहत करीब 1,220 ऐसे उद्यमी हैं जो औद्योगिक भूखंड का पूरा भुगतान कर चुके हैं। लेकिन इन्होंने अब तक भूखंड का कब्जा नहीं लिया है। पूरा भुगतान कर कब्जा न लेने वाले उद्यमियों में ज्यादातर उद्यमी भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र के हैं। करीब 1,070 उद्यमी भोरगढ़ के, करीब 140 बवाना औद्योगिक क्षेत्र और बाकी अन्य औद्योगिक क्षेत्रों के हैं।

Also read: Airtel Q3 results: नेट प्रॉफिट 54 प्रतिशत बढ़ा, कंपनी ने कमाए 37,899 करोड़ रुपये

भूखंड निरस्त होने का खतरा फिलहाल टला

पुनर्वास योजना के तहत भूखंड लेने वाले और इसका पूरा भुगतान करने वाले उद्यमियों को बीते वर्षों में कई बार कब्जा लेने के लिए कहा जा चुका है। साथ ही सरकार ने कब्जा न लेने पर उनके भूखंड का आवंटन निरस्त करने की चेतावनी दी थी। फिर भी ऐसे सैकड़ों उद्यमियों ने कब्जा नहीं लिया है। जिससे इन उद्यमियों पर भूखंड आवंटन निरस्त होने की तलवार लटक रही थी। लेकिन अब दिल्ली सरकार ने पूरा भुगतान कर भूखंड का कब्जा न लेने वाले इन उद्यमियों को एक और मौका देने का निर्णय लिया है और इन उद्यमियों को जल्द से जल्द कब्जा लेने के लिए कहा। जिससे इन उद्यमियों के भूखंड निरस्त होने का खतरा फिलहाल टल गया है।

First Published : February 5, 2024 | 6:18 PM IST