भारत

Delhi pollution: दिल्ली सरकार 8 मई से शुरू करेगी एंटी डस्ट अभियान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- May 04, 2023 | 7:20 PM IST

दिल्ली सरकार गर्मियों में प्रदूषण रोकने के लिए एन्टी डस्ट अभियान (anti dust campaign) चलाने जा रही है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने समर एक्शन प्लान (summer action plan) को लेकर आज पर्यावरण विभाग और DPCC के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि गर्मियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 1 मई को समर एक्शन प्लान की घोषणा की थी। जिसके आधार पर संबंधित विभागों ने इसे जमीन पर लागू करने के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य शुरू कर दिया है।

गर्मियों के मौसम में यह देखा गया है की दिल्ली में प्रदूषण स्तर बढ़ाने में डस्ट प्रदूषण प्रमुख कारकों में से एक है। इसी कारण आज पर्यावरण विभाग और DPCC के अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक में समर एक्शन प्लान के तहत दिल्ली में एंटी डस्ट अभियान को 8 मई से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे डस्ट प्रदूषण संबंधी सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराए।

Also Read: Delhi pollution action plan: प्रदूषण रोकने के लिए एक्शन प्लान का ऐलान, धूल व कूड़े पर सख्ती

अधिकारियों को कंस्ट्रक्शन साइट्स का दौरा करने के निर्देश

पर्यावरण मंत्री राय ने बताया कि डस्ट प्रदूषण बढ़ाने में कंस्ट्रक्शन साइट्स से पैदा होने वाला डस्ट भी प्रमुख योगदान देता है। इसलिए सभी संबंधित विभागों को लगातार कंस्ट्रक्शन साइट्स का दौरा करने के निर्देश दिए गए है। यह विभाग सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी कंस्ट्रक्शन साइट्स पर सभी नियमों का पालन हो रहा हो और यदि कोई कंस्ट्रक्शन साइट डस्ट कंट्रोल के नियम का पालन नहीं करेगा तो उस पर कानून के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

First Published : May 4, 2023 | 7:20 PM IST