भारत

Delhi Traffic Alert: अशोका रोड पर एक तरफ का मार्ग 10 सितंबर तक यातायात के लिए बंद रहेगा

Delhi Traffic Alert: परामर्श के मुताबिक, सी-हेक्सागन इंडिया गेट से विंडसर प्लेस की ओर जाने वाले लोगों को कस्तूरबा गांधी मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 12, 2024 | 10:38 AM IST

सीवर लाइन की मरम्मत के कारण अशोका रोड पर एक तरफ का मार्ग 10 सितंबर तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। दिल्ली यातायात पुलिस ने एक परामर्श में यह जानकारी दी।

परामर्श में कहा गया है कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा सीवर लाइन की मरम्मत कार्य के कारण जसवंत सिह चौराहे से विंडसर प्लेस चौराहे तक अशोका रोड का एक तरफ का मार्ग 12 अगस्त से 10 सितंबर के बीच वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। इसमें कहा गया है कि विंडसर प्लेस से जसवंत सिंह चौराहे तक अशोका रोड के दूसरे तरफ के मार्ग पर वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।

परामर्श के मुताबिक, सी-हेक्सागन इंडिया गेट से विंडसर प्लेस की ओर जाने वाले लोगों को कस्तूरबा गांधी मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

First Published : August 12, 2024 | 10:38 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)