भारत

पहली छमाही में दिल्ली का GST कलेक्शन 13 फीसदी बढ़ा, त्योहारी सीजन से और भरेगा सरकार का खजाना

दिल्ली सरकार को चालू वित्त की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 15,465 करोड़ रुपये जीएसटी प्राप्त हुआ है।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- October 06, 2023 | 5:14 PM IST

Delhi GST Collection: दिल्ली सरकार का खजाना जीएसटी से भर रहा है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान जीएसटी वसूली में करीब 13 फीसदी बढोतरी दर्ज की गई है। हालांकि सितंबर महीने में जीएसटी वसूली में वृद्धि दर सुस्त रही। सितंबर में जीएसटी संग्रह महज 2 फीसदी ही बढ़ा। लेकिन आगे त्योहारी सीजन के कारण जीएसटी वसूली दर रफ्तार पकड़ सकती है।

पहली छमाही में जीएसटी संग्रह बढ़कर 15,465 करोड़ रुपये

दिल्ली सरकार को चालू वित्त की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 15,465 करोड़ रुपये जीएसटी प्राप्त हुआ है। पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 13,695 करोड़ रुपये था। इस तरह पहली छमाही में जीएसटी वसूली में करीब 13 फीसदी इजाफा हुआ।

दिल्ली सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में 31,500 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा है। पिछले वित्त वर्ष में दिल्ली सरकार को लक्ष्य से भी ज्यादा जीएसटी मिला था। वर्ष 2022-23 के लिए 26,000 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा था। लेकिन वसूली करीब 28,500 करोड़ रुपये की हुई।

सितंबर महीने में जीएसटी वसूली दर सुस्त

दिल्ली में सितंबर महीने में जीएसटी संग्रह वृद्धि दर सुस्त रही। सितंबर में दिल्ली सरकार को 2,425 करोड़ रुपये जीएसटी प्राप्त हुआ, जो पिछले साल सितंबर में प्राप्त हुए 2,370 करोड़ रुपये से महज 2.32 फीसदी ही अधिक है। अगस्त की तुलना में सितंबर में करीब 5 फीसदी ज्यादा जीएसटी प्राप्त हुआ। अगस्त में 2,310 करोड़ रुपये जीएसटी संग्रह हुआ था।

दिल्ली सरकार के जीएसटी वसूली में वृद्धि की दर सितंबर में पड़ोसी राज्यों की तुलना में भी सुस्त रही। पड़ोसी राज्यों में उत्तर प्रदेश के जीएसटी संग्रह में 12 फीसदी, राजस्थान के जीएसटी संग्रह में 17 फीसदी और हरियाणा के जीएसटी संग्रह में 8 फीसदी इजाफा हुआ, जबकि दिल्ली के जीएसटी संग्रह में महज 2.32 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि आगे जीएसटी वसूली की दर में तेजी आने की संभावना है क्योंकि त्योहारी सीजन के कारण खरीद बढ़ने पर जीएसटी में भी वृद्धि होने की उम्मीद है।

First Published : October 6, 2023 | 5:14 PM IST