भारत

ED ने तमिलनाडु में चेट्टीनाड ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारा

Published by
भाषा
Last Updated- April 24, 2023 | 4:43 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन रोधी कानून के तहत की जा रही एक जांच के सिलसिले में चेन्नई स्थित चेट्टीनाड समूह से जुड़े कई परिसरों पर सोमवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई, त्रिची (तिरुचिरापल्ली) और कुछ अन्य स्थानों पर समूह के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। लगभग 100 साल पुराना यह कारोबारी समूह सीमेंट निर्माण, साजो-सामान, निर्माण आदि समेत विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है।

आयकर विभाग ने दिसंबर, 2020 में कंपनी पर छापा मारा था और 700 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का पता लगाने का दावा किया था। आयकर विभाग के प्रशासनिक प्राधिकरण केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस संबंध में एक बयान जारी किया और छापेमारी के दौरान 23 करोड़ रुपये की ‘‘बेहिसाबी’’ नकदी जब्त करने का दावा किया।

First Published : April 24, 2023 | 4:43 PM IST