भारत

सड़क निर्माण में छूट बढ़ने से विशेषज्ञ चिंतित

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- May 16, 2023 | 11:27 PM IST

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राजमार्ग की बोली लगाने वालों के लिए कोविड से जुड़े तरलता के उपबंधों को एक साल और बढ़ा दिया है। हालांकि विशेषज्ञों ने गैर गंभीर कंपनियों के उतरने पर चिंता जताई है।

बिज़नेस स्टैंडर्ड को 4 मई के पत्र की समीक्षा करने पर जानकारी मिली कि मंत्रालय ने 31 मार्च, 2023 तक लागू इन उपबंधों को एक और साल के लिए बढ़ा दिया है।

यह छूट जून, 2020 में लागू की गई थी और फिर इनमें नियमित रूप से संशोधन होता रहा। इन संशोधनों में सड़क के ठेकेदारों को काम पूरा करने के लिए मासिक रूप से भुगतान, समयसीमा में छूट आदि थीं। हालांकि विशेषज्ञों के मुताबिक अब ऐसा कदम उठाने की जरूरत नहीं है।

First Published : May 16, 2023 | 11:27 PM IST