भारत

पंजाब: गुरदासपुर में प्रशासन से बातचीत के बाद किसानों ने ‘रेल रोको’ प्रदर्शन वापस लिया

‘रेल रोको’ विरोध प्रदर्शन के कारण सोमवार को छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं थी

Published by
भाषा
Last Updated- April 04, 2023 | 8:57 AM IST

पंजाब में किसान समूह ‘किसान मजदूर संघर्ष समिति’ (केएमएससी) ने अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद ”रेल रोको” प्रदर्शन सोमवार को वापस ले लिया।

गुरदासपुर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने केएमएससी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनकी मांगों पर चर्चा की, जिसके बाद किसानों ने पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला रेलवे स्टेशन पर आयोजित विरोध प्रदर्शन को खत्म कर दिया।

गौरतलब है कि किसानों ने सड़क परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित भूमि और खराब मौसम के कारण फसल के नुकसान के लिए उचित मुआवजे सहित विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को विरोध प्रदर्शन शुरू किया था।

‘रेल रोको’ विरोध प्रदर्शन के कारण सोमवार को छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं थी।

इससे पहले दिन में किसानों ने रेलवे पटरी पर अपने ट्रैक्टर खड़े कर केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी।

First Published : April 4, 2023 | 8:48 AM IST