सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि 2022 में देश भर में यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर 7,563.60 करोड़ रुपये के 4.73 करोड़ से अधिक चालान जारी किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि 2021 में देश भर में यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर 5,318.70 करोड़ रुपये के 4.21 करोड़ से अधिक चालान काटे गए। उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
गडकरी ने कहा कि 2022 में चालान जारी करने से 2,874.41 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हुआ जबकि 4,654.26 करोड़ रुपये की राशि बकाया थी। यातायात नियमों को सख्त बनाने और उल्लंघन करने पर कठोर दंड के लिए संसद ने अगस्त 2019 में मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2019 पारित किया था।
गडकरी ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि 31 मार्च, 2023 तक देश में 6.11 करोड़ से अधिक पंजीकृत वाहन 15 वर्ष या उससे अधिक पुराने हैं।