भारत

Independence Day 2023 Live: आज गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंच रहा है – प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी ने लगातार 10वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 15, 2023 | 9:30 AM IST

Independence Day 2023 Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज यानी 15 अगस्त को सुबह लाल किले पहुंचे, जहां उन्होंने लगातार 10वीं बार इस ऐतिहासिक प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गई।

स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर आइए जुड़े हमारे साथ और पढ़ें पीएम मोदी की लाइव स्पीच…

 

First Published : August 15, 2023 | 8:38 AM IST
09:20

देश में समय से पहले नई संसद बन गई- पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश में 25 साल से चर्चा हो रही थी कि नई संसद बने, लेकिन यह मोदी है... समय से पहले नई संसद बन गई, यह काम करने वाली सरकार है, निर्धारित लक्ष्यों के साथ काम करने वाली सरकार है। 
09:19

आज गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंच रहा है : पीएम

देश में रेल आधुनिक हो रही है तो वंदे भारत ट्रेन भी आज देश में चल रही है, गांव-गांव पक्की सड़कें बन रही हैं तो इलेक्ट्रिक बसें, मेट्रो की रचना भी आज देश में हो रही है। आज गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंच रहा है : प्रधानमंत्री मोदी।
09:05

हम विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन चुके हैं- PM

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '2014 में हम वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे, आज 140 करोड़ देशवासियों का पुरूषार्थ रंग लाया और हम विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन चुके हैं, यह ऐसे ही नहीं हुआ है, हमने लीकेज बंद किया, मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई, गरीब कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा धन खर्च करने का प्रयास किया।' उन्होंने कहा, 'हमें ऐसा भारत बनाना है जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का था, स्वतंत्रता सेनानियों का था, वीरांगनाओं का था।'वर्ष 2047 के सपनों को साकार करने का सबसे महत्वपूर्ण काल अगले पांच साल हैं : पीएम मोदी
08:51

हमें तीन बुराइयों से लड़ना है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हमें तीन बुराइयों- भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण के खिलाफ पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ना है।'
08:48

दो करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं सहायता समूहों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य दो करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का है ।
08:46

आयुष्मान भारत योजना के तहत हमने 70 हजार करोड़ रुपये खर्च किए

लाल किले की प्रचीर से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हमने 70 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं ताकि गरीब को दवाई मिले, उनका अच्छे से इलाज हो, हमने पशुधन को बचाने के लिए करीब 15 हजार करोड़ रुपये टीकाकरण पर लगाए हैं । 
08:30

भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा- पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में  गारंटी दी कि अगले पांच साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। पीएम ने अपने भाषण के दौरान ये भी कहा, 'हम जिन योजनाओं का शिलान्यास करते हैं, उनका उद्घाटन भी करते हैं, इन दिनों जिन योजनाओं का शिलान्यास कर रहा हूं, उसका भी उद्घाटन करना आपने (जनता ने) हमारे लिए रख छोड़ा है।'
08:25

जन औषधि केंद्र बनाने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा : हम देश में 25 हजार जन औषधि केंद्र बनाने के लक्ष्य को लेकर काम करेंगे ।
08:22

30 साल के बाद देश के लोगों ने एक स्थिर सरकार दी

स्थिर सरकार चाहिए, पूर्ण बहुमत वाली सरकार चाहिए और 30 साल के अनिश्चितता के कालखंड के बाद देश के लोगों ने एक स्थिर सरकार दी, 2014 और 2019 में एक पूर्ण बहुमत वाली, स्थिर सरकार बनाई तो मोदी में सुधार की हिम्मत आई - पीएम मोदी ने कहा। 
08:20

विश्व का भारत के प्रति विश्वास बड़ा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा सामर्थ्य बना है विश्वास, सरकार के प्रति जन जन का विश्वास और विश्व का भारत के प्रति विश्वास।उन्होंने कहा कि बदलते हुए विश्व को आकार देने में आज 140 करोड़ देशवासियों का सामर्थ्य नजर आ रहा है, आप निर्णायक मोड़ पर खड़े हैं।
08:17

आज देश कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है

किसान भाइयों का पुरुषार्थ है कि आज देश कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है : प्रधानमंत्री मोदी।
08:15

भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम दुनिया में तीसरे नंबर पर- पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज मेरे युवाओं ने दुनिया के पहले तीन स्टॉर्टअप इकोसिस्टम में भारत को स्थान दिलाया है। 
08:05

मणिपुर में मां बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ- पीएम

पिछले दिनों में मणिपुर में हिंसा का दौर चला, मां बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ, लेकिन अब शांति बहाल हो रही है और शांति से ही समाधान निकलेगा : प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा।
08:03

प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किया- पीएम

इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किए हैं, जिन परिवारों ने इनका सामना किया, उनके प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर संकट से निपटेंगे, प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे : प्रधानमंत्री मोदी।
08:00

पीएम मोदी का लाल किले से संबोधन शुरू

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले  से संबोधन करते हुए कहा, 'देश की आजादी की जंग में जिन लोगों ने योगदान और बलिदान दिया, त्याग किया, उन सबको नमन करता हूं।'