भारत

इन्वेस्टर्स समिट में निवेश की धूम! केरल को मिले ₹1.53 लाख करोड़ के प्रस्ताव, Adani ग्रुप ने दिया सबसे बड़ा ऑफर

इसमें सबसे बड़ी 30,000 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता अदाणी समूह की ओर से आई है।

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- February 24, 2025 | 7:09 AM IST

Global Investors Summit 2025: केरल में हुए दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 374 कंपनियों से 1.53 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इसमें सबसे बड़ी 30,000 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता अदाणी समूह की ओर से आई है।

राज्य के उद्योग मंत्री पी राजीव ने कहा कि 21 और 22 फरवरी को हुए इन्वेस्ट केरल ग्लोबल समिट 2025 के दौरान कुल 24 सूचना और तकनीक कंपनियों ने 8,500 करोड़ रुपये अतिरिक्त निवेश से कारोबार बढ़ाने में रुचि दिखाई है। इससे 60,000 अतिरिक्त रोजगार मिलेंगे। करीब 66 कंपनियों ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के लिए रुचि पत्र दाखिल किया है। इसे नई शुरुआत बताते हुए उन्होंने कहा कि इस समिट से राज्य में निवेश को लेकर संभावित निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

अन्य प्रमुख निवेश प्रतिबद्धता हाई लाइट ग्रुप (10,000 करोड़ रुपये), टोफ्ल पतनमतिट्टा इन्फ्रा (5,000 करोड़ रुपये), लुलु ग्रुप (5,000 करोड़ रुपये), मोनार्क सर्वेयर्स ऐंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स (5,000 करोड़ रुपये), श्री अवंतिका इंटरनैशनल (4, 300 करोड़ रुपये) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (900 करोड़ रुपये) आदि शामिल हैं।

First Published : February 24, 2025 | 7:09 AM IST