भारत

IRB बोर्ड ने ₹8,450 करोड़ के तीन हाईवे एसेट्स को InvIT Funds में ट्रांसफर करने की मंजूरी दी

कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेंद्र डी म्हैसकर ने कहा, "यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है, जो दोनों InvITs के लिए फायदेमंद है और उनके सतत विकास की दिशा को मजबूत करती है।"

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 31, 2025 | 2:57 PM IST

देश के पहले लिस्टेड इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेंस्टमेंट ट्रस्ट आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (IRB Infrastructure Trust) ने अपनी तीन राजमार्ग संपत्तियों (highway assets) को आईआरबी इनविट फंड (IRB InvIT Fund) में ट्रांसफर करने का फैसला किया है। इन संपत्तियों का कुल उद्यम मूल्य लगभग 8,450 करोड़ रुपये है। आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स की सहायक कंपनियों के बीच शेयर खरीद समझौता शुक्रवार को हुआ।

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट की तीन राजमार्ग संपत्तियों को आईआरबी इनविट फंड में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह लेन-देन वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है।

हाईवे एसेट्स की वैल्यू ₹8,450 करोड़

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स ने शुक्रवार देर रात एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसके BOT (बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर) हाईवे प्रोजेक्ट्स — आईआरबी हापुड़-मुरादाबाद टोलवे, कैथल टोलवे और किशनगढ़-गुलाबपुरा टोलवे — की कुल एंटरप्राइज वैल्यू ₹8,450 करोड़ है।

कंपनी ने कहा, “8 मई 2025 को हुई नॉन-बाइंडिंग पेशकश के बाद, अब आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट और आईआरबी इनविट फंड के बीच तीन BOT हाईवे एसेट्स को ट्रांसफर करने के लिए एक बाध्यकारी टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए गए हैं।”

Also read: Shapoorji Pallonji ग्रुप को ड्यूश बैंक से मिली ₹28,000 करोड़ की फंडिंग, Tata Sons की हिस्सेदारी गिरवी रखी

डील से मिली रकम से होंगे बड़े निवेश

कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेंद्र डी म्हैसकर ने कहा, “यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है, जो दोनों InvITs के लिए फायदेमंद है और उनके सतत विकास की दिशा को मजबूत करती है।” उन्होंने कहा, “कंपनी और आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट इस डील से मिलने वाली राशि का उपयोग भविष्य में सेक्टर के उन अवसरों में निवेश के लिए कर सकते हैं, जो ट्रांसफर हो रहे एसेट्स से लगभग दो गुना बड़े हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “आईआरबी इनविट फंड के पोर्टफोलियो में यह विस्तार, हाई-रेवेन्यू BOT हाईवे एसेट्स के जुड़ने से इसकी वेटेड एवरेज लाइफ को भी बढ़ाता है।” यह प्रगति कंपनी को अगले तीन वर्षों में ₹1,40,000 करोड़ एसेट बेस हासिल करने के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ा रही है।

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट और आईआरबी इनविट फंड ने 8 मई 2025 को तीन हाईवे एसेट्स को ट्रांसफर करने के लिए नॉन-बाइंडिंग ऑफर पर सहमति जताई थी। ये तीनों एसेट्स मिलाकर लगभग 1,800 लेन किलोमीटर के हैं, जिनकी कुल एंटरप्राइज वैल्यू लगभग ₹8,450 करोड़ और संबंधित इक्विटी वैल्यू ₹4,905 करोड़ है।

IRB देश की पहली इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो हाईवे सेगमेंट में काम करती है। यह भारत की सबसे बड़ी निजी टोल रोड और हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर है, जिसका ₹80,000 करोड़ से अधिक का एसेट बेस 12 राज्यों में फैला हुआ है।

(PTI  के इनपुट के साथ)

First Published : May 31, 2025 | 2:46 PM IST