भारत

JD Vance in India: दिल्लीवालों के लिए अलर्ट! जेडी वांस के दौरे पर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की चेतावनी; इन रास्तों से बचें

JD Vance मंगलवार को जयपुर जाएंगे। इसके बाद बुधवार को वे आगरा का दौरा करेंगे। अपनी भारत यात्रा के समापन के तौर पर वांस गुरुवार सुबह देश से रवाना होंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 21, 2025 | 10:53 AM IST

JD Vance in India: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वांस (US Vice President JD Vance) आज अपने पहले आधिकारिक भारत दौरे पर दिल्ली पहुंच गए हैं। इटली यात्रा के बाद अब वह 21 से 24 अप्रैल तक भारत में रहेंगे। वह आज सुबह करीब 9:30 बजे नई दिल्ली आ गए हैं। इस विशेष मौके को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

दिल्ली में अपनी मुलाकातों के बाद वे मंगलवार को जयपुर जाएंगे। इसके बाद बुधवार को वे आगरा का दौरा करेंगे। अपनी भारत यात्रा के समापन के तौर पर वांस गुरुवार सुबह देश से रवाना होंगे।

इन सड़कों पर आज शाम भारी जाम की आशंका

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए कुछ प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा और जाम की स्थिति बन सकती है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे आज शाम 6 बजे से रात 9 बजे के बीच केंद्रीय दिल्ली की तरफ न जाएं और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

यह भी पढ़ें: Modi Vance Meeting: व्यापार से लेकर विश्वास तक होगी बात, ट्रेड डील की डगर पर मोदी-वेंस की पहली मुलाकात

इन मार्गों से बचें

  • सरदार पटेल मार्ग
  • पंचशील मार्ग
  • कमाल अतातुर्क मार्ग
  • धौला कुआं फ्लाईओवर
  • गुरुग्राम रोड
  • परेड रोड
  • थिमैया मार्ग
  • एयरफोर्स रोड

इन जगहों पर पार्किंग नहीं होगी अनुमति


पुलिस के अनुसार, सरदार पटेल रोड, पंचशील मार्ग, कमाल अतातुर्क मार्ग, धौला कुआं फ्लाईओवर और एनएच-48 पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। गुरुग्राम रोड, परेड रोड, थिमैया मार्ग और एयरफोर्स रोड के आस-पास के इलाके भी प्रभावित रहेंगे। नियम तोड़ने पर गाड़ियां टो कर ली जाएंगी।

यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग

  • धौला कुआं फ्लाईओवर से राम मनोहर लोहिया अस्पताल (11 मूर्ति के पास) जाने वाले यात्री वंदे मातरम् मार्ग, शंकर रोड, तालकटोरा रोड और शेख मुजीब-उर-रहमान मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आईजीआई एयरपोर्ट या धौला कुआं फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले यात्री राव तुला राम मार्ग का उपयोग करें।
  • डॉ. राजेंद्र प्रसाद मार्ग से जनपथ की ओर जाने वाले लोग रायसीना रोड से विंडसर प्लेस के राउंडअबाउट होते हुए अशोक रोड और फिर सी-हेक्सागन जाएं।
  • कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल से जनपथ की ओर जाने वाले लोग अशोक रोड से होकर सी-हेक्सागन जा सकते हैं।
  • जाकिर हुसैन मार्ग से सी-हेक्सागन की ओर जाने वाले लोग मथुरा रोड टी-पॉइंट का इस्तेमाल करें।
First Published : April 21, 2025 | 10:53 AM IST