PTI
कांग्रेस ने अदाणी समूह में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की हिस्सेदारी बढ़ने का दावा करते हुए मंगलवार को कहा कि इस स्थिति को देखते हुए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की जांच जरूरी हो जाती है।
अमेरिकी संस्था ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की कुछ सप्ताह पहले आई रिपोर्ट में अदाणी समूह पर अनियमितता के आरोप लगाए गए थे और इसके बाद से कांग्रेस इस कारोबारी समूह पर लगातार हमले कर रही है। अदाणी समूह ने सभी आरोपों को निराधार बताया था।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, ‘LIC ने जनवरी से मार्च 2023 में अदाणी के 3.75 लाख शेयर खरीदे! देश के करोड़ों लोग अपने जीवन की जमा-पूंजी LIC में लगाते हैं ताकि उनको आर्थिक परेशानियों का सामना करने में मदद मिले।’ उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी ने लोगों की मुसीबत में काम आने वाला पैसा अदाणी की भलाई के लिए क्यों लगाया? जवाब = जेपीसी।’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनसे सांसद का टैग छीन सकती है, आवास वापस ले सकती है और चाहे तो जेल में डाल सकती है, लेकिन उन्हें जनता का प्रतिनिधित्व करने एवं उसकी आवाज उठाने से नहीं रोक सकती।
लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचे राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भाजपा के लोग इतने वर्षों में यह नहीं समझ सके कि उन्हें डराया और झुकाया नहीं जा सकता। राहुल गांधी के साथ इस एकदिवसीय वायनाड दौरे पर उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं।