PTI
Karnataka Assembly elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को दोपहर एक बजे तक लगभग 37.25 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।
इलेक्शन कमीशन (EC) के अधिकारियों के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक तटीय उडुपी जिले में सबसे अधिक 47.79 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका क्षेत्र (बेंगलुरु शहर के हिस्सा) में सबसे कम 29.41 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।
कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है।
बेंगलुरु के कुछ मतदान केंद्रों पर शुरुआती घंटों में तेज मतदान देखा गया जहां बुजुर्ग मतदाता भी बड़ी संख्या में नजर आए। मतदान के शुरुआती घंटों में देवेगौड़ा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राज्य कांग्रेस प्रमुख डी के शिवकुमार और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने मतदान किया। कर्नाटक में 2018 के विधानसभा चुनाव में 72.36 प्रतिशत मतदान हुआ था।
तीन जगह पर हिंसा की खबर
चुनाव के लिए जारी मतदान के दौरान कम से कम तीन स्थानों से हिंसक घटनाओं की खबरें आई हैं। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि विजयपुरा जिले के बसवाना बागेवाड़ी तालुक के मसाबिनल गांव में यह “अफवाह” फैली की अधिकारी ईवीएम और वीवीपीएटी (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीन “बदल रहे” हैं।
इसके बाद कई नाराज ग्रामीणों ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपीएटी मशीनें नष्ट कर दीं और मतदान अधिकारियों के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।