भारत

G20 समिट के लिए दिल्ली पहुंचने लगे ग्रुप के लीडर्स, देखें तस्वीरें

भारत वर्तमान जी20 अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 08, 2023 | 3:32 PM IST

G20 Summit: भारत की राजधानी दिल्ली जी-20 समिट के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 से 10 सितंबर तक यह बैठक होगी। इस शिखर सम्मेलन में कई देशों के वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। आइए, देखते हैं तस्वीरों में कौन-कौन लीडर्स भारत में आ चुके हैं…

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शनिवार से शुरू हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचे। पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ सुनक का हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस और वरिष्ठ राजनयिकों ने स्वागत किया।

अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सुनक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे

भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे।

यह लीडर्स भी जी20 समिट के लिए भारत आए

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा उन शीर्ष नेताओं में शामिल हैं जो G20 Summit के लिए शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे।

Prime Minister of Italy Giorgia Meloni

जी20 नेता यहां नौ और 10 सितंबर को समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। भारत वर्तमान जी20 अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

New Delhi: Argentina’s President Alberto Fernandez being welcomed by Union Minister of State for Rural Development and Steel Faggan Singh Kulaste

यह भी पढ़ें : G20 Summit: राष्ट्रपति के जी20 डिनर में शामिल होंगी ममता बनर्जी, दोपहर में नई दिल्ली के लिए होंगी रवाना

प्रभावशाली समूह के नेताओं का हवाई अड्डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ स्वागत किया जा रहा है। अपने आगमन पर बेहद उत्साहित दिख रहीं जॉर्जीवा ने हवाई अड्डे पर संगीत की धुन पर नृत्य भी किया। अपनी G20 अध्यक्षता के तहत भारत समावेशी विकास, डिजिटल नवाचार, जलवायु लचीलापन और न्यायसंगत वैश्विक स्वास्थ्य पहुंच जैसे विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है

G20 के सदस्य देश वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई प्रतिनिधित्व करते हैं। समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।

First Published : September 8, 2023 | 1:26 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)