16:13सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया देश में 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा। इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरा चरण, 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवां चरण, 25 मई को छठा चरण और सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा।
16:01फेज-1 में 19 अप्रैल को होगी मतदान
फेज -1 का नोटिफिकेशन 20 मार्च को जारी होगा। वहीं 27 मार्च को नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। और 28 मार्च को नामांकन पत्र की जांच होगी। कोई भी उम्मीदवार 30 मार्च को नामांकन वापस ले सकता है। पहले फेज में 102 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी।
15:57सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होगा। 19 अप्रैल से 7 चरणों में वोटिंग होगी, और 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी।
15:517 फेज में होगा लोकसभा चुनाव
देश की 543 सीटों पर 7 फेज में होगा चुनाव। 29 अप्रैल को होगा पहला चरण।
15:49चार विधानसभा में भी एकसाथ चुनाव होंगे
सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश में एकसाथ विधानसभा चुनाव होंगे। आंध्र प्रदेश में 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन और वोटिंग 13 मई को होगी। अरुणाचल प्रदेश में 20 मार्च को नोटिफिकेशन और 19 अप्रैल को वोटिंग। सिक्किम में 20 मार्च को नोटिफिकेशन और 19 अप्रैल को वोटिंग। ओडिशा में पहला नोटिफिकेशन 18 अप्रैल को और वोटिंग 13 मई। दूसरा नोटिफिकेशन 28 अप्रैल को नोटिफिकेशन होगा।
15:43व्यक्तिगत टिप्पणियों से बचें पॉलिटिकल पार्टियां
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राजनैतिक दलों से आग्रह किया कि किसी भी पार्टी को व्यक्तिग हमलों से बचवा चाहिए। एक दूसरे पर कोई भी पार्टी किसी भी तरह की निजी टीका-टिप्पणी न करें।
15:42अफवाह फैलाने वालों पर सख्त एक्शन
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव पूरा होने तक, मिसइन्फॉर्मेशन रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी एक्शन लिया जाएगा। सेक्शन 69 और 73 आईटी एक्ट के तहत सभी अधिकृत अधिकारी सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने का आदेश दे सकते हैं।
15:39ड्रोन से होगी चेकिंग
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार सुरक्षा को लेकर खास हिदायतें दी गई हैं। सभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेटों को सुरक्षा को खास सतर्क रहने को कहा गया है। सुरक्षा के मद्देनजर कुछ जगह पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी।
15:38चुनाव के दौरान 837 प्रतिशत कैश अधिक पकड़ा गया
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, चुनाव के दौरान पिछले चुनावों में 3400 करोड़ रुपये का कैश पकड़ा गया है। ये 837 प्रतिशत ज्यादा है।
15:29पैसे-शक्ति का प्रदर्शन करने वालों पर रोक
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार धन-बल का प्रयोग करने वालों पर लगाम लगाई जाएगी। सभी सुरक्षा एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
15:2550 लाख ये ज्यादा वोटर्स करेंगे EVM का इस्तेमाल
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, इन केंद्रों पर करीब 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। वहीं इन केंद्रों पर करीब 55 लाख से अधिक वोटर्स ईवीएम का इस्तेमाल करके वोट डालेगें।
15:211 करोड़ से ज्यादा नए मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'देश में कुल 96.8 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं. 1.82 करोड़ पहली बार मतदाता इन चुनावों में हैं।'
15:2012 राज्य में महिला वोटर्स ज्यादा
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के 12 राज्य ऐसे हैं जहां महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से ज्यादा है।
15:16सबसे बड़े लोकतंत्र में यादगार और निष्पक्ष चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में यादगार और निष्पक्ष चुनाव कराएंगे। अब हम 400 से ज्यादा एसेंब्ली इलेक्शन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि ये एक गोल्डन स्टैंडर्ड है।