भारत

LTC Rules 2023: केंद्रीय कर्मचारी ध्यान दें… LTC नियमों में हुआ बदलाव, जानें क्या है अपडेट

LTC के लिए अब ऐसे खरीदनी होगी एयर टिकट, अगर हुई ये चूक तो नहीं होगा भुगतान

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 27, 2023 | 12:23 PM IST

LTC Rules Changed For Govt Employees: अगर आप एक सरकारी कर्मचारी हैं तो आपको यात्रा रियायत (Leave Travel Concession) से जुड़े LTC नियमों में हुए बदलावों पर गौर करना चाहिए। हाल ही में केंद्र सरकार ने LTC नियमों में तीन बड़े बदलाव किए है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अवकाश यात्रा रियायत (LTC) के संबंध में हवाई टिकट बुक करने के निर्देशों में संशोधन किया है। इन संशोधनों की जानकारी DoPT ने 20 अक्टूबर, 2023 को जारी एक ऑफिस मेमोरेंडम (Office Memorandum) में दी है।

बुक करे सबसे कम किराए वाली एयर टिकट

केंद्रीय कर्मचारी सभी तीन अधिकृत ट्रैवल एजेंट – बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड (BLCL), अशोक ट्रेवल्स एंड टूर्स (ATT), और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के माध्यम से ही एयर टिकट बुक करें।

Also read: Bank of Baroda त्योहारी खरीदारी पर क्रेडिट कार्ड यूजर्स को दे रहा भारी छूट और कैशबैक

DOPT ने कहा कि IRCTC वांछित समय स्लॉट में सबसे कम किराया और फ्लाइट की डिटेल अपनी वेबसाइट पर दिखाएगा। इसलिए, इन तीन अधिकृत ट्रैवल एजेंटों की वेबसाइट पर LTC के उद्देश्य के लिए हवाई टिकट की बुकिंग स्वयं एक प्रमाण होगा कि व्यक्तिगत सरकारी कर्मचारी द्वारा बुक किया गया टिकट सबसे सस्ता किराया था।

एयर टिकट पर लिखा होना चाहिए LTC

सभी तीन अधिकृत एजेंट LTC यात्रा के लिए जारी किए गए टिकटों पर ‘LTC’ शब्द प्रिंट करेंगे। जब आपको टिकट का प्रिंट आउट लेने की आवश्यकता हो “उन सभी मामलों में जहां गैर-हकदार केंद्र सरकार के कर्मचारियों को विशेष छूट योजना के तहत सीधे अपने मुख्यालय/तैनाती स्थान से NER/AJ&I/A&N/Ladakh में यात्रा के स्थान तक हवाई यात्रा करनी है। सरकारी कर्मचारी संबंधित वेबपेज का प्रिंट-आउट लेना जारी रखेंगे जिसमें संबंधित रेलवे स्टेशन के लिए उड़ान और किराया विवरण होंगे।

Also read: FD में पैसा लगाने का सही समय लेकिन टैक्स नियमों को लेकर भी रहें सावधान

DoPT ने कहा कि यदि एयर टिकट एक ही स्लॉट में उपलब्ध नहीं हैं, तो दावों के निपटान के उद्देश्य से अगले स्लॉट में उपलब्ध उड़ानों के विवरण का प्रिंट आउट रखा जा सकता है।

ट्रैवल एजेंटों को कर्मचारियों का करना होगा रजिस्ट्रेशन

इसके अलावा, सभी तीन अधिकृत ट्रैवल एजेंटों को उन कर्मचारियों के रजिस्ट्रेशन की अनुमति देने का भी निर्देश दिया गया है जिनके पास ऑफिशियल ईमेल अकाउंट नहीं हैं, बशर्ते उनका प्रशासनिक कार्यालय उनके नाम, कर्मचारी कोड नंबर, निजी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि दर्शाते हुए उनका विवरण भेजता है।

Also read: ओला इलेक्ट्रिक ने जुटाए 3,200 करोड़ रुपये, कंपनी ला सकती है 80 से 100 करोड़ के बीच का IPO

LTC के लिए आपको अपना टिकट कहां से बुक करना चाहिए?

यहां तीन अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के लिंक दिए गए हैं, जहां से आप LTC के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड (BLCL)- (https://govemp.balmerlawrietravelapp.com)

अशोक ट्रेवल्स एंड टूर्स (ATT)- (https://www.attitdc.in)

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) – (https://www.air.irctc.co.in)

First Published : October 27, 2023 | 11:10 AM IST