दूसरे शाही स्नान के मद्देनजर दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स की टिकट कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है, खासकर 27 और 28 जनवरी के आसपास। महाकुंभ 2025 में भारत समेत दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं, और 14 जनवरी को पहले अमृत स्नान के दौरान संगम पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। अब श्रद्धालु 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर आयोजित दूसरे अमृत स्नान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।