महाराष्ट्र

New year party: नए साल के जश्न के लिए महाराष्ट्र तैयार, मुंबई पुलिस ने कसी कमर, सुरक्षा के लिए किये बेहद खास इंतजाम

होटल मालिकों ने भी खास तैयारी की है, जिसके तहत शराब परोसते वक्त आई-डी कार्ड चेक करने और शराब पी चुके लोगों के लिए किराए का ड्राइवर मुहैया कराने की योजना बनाई है।

Published by
सुशील मिश्र   
Last Updated- December 30, 2024 | 7:43 PM IST

New year party: नए साल के जश्न की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उत्सव में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए मुंबई पुलिस कमर कस चुकी है। मुंबई और आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है साथ ही लोगों से कानून और नियमों का पालन करते हुए उत्सव के दौरान जिम्मेदार बने रहने का भी आग्रह किया गया है। होटल मालिकों ने भी खास तैयारी की है, जिसके तहत शराब परोसते वक्त आयु की जांच करने के लिए आई-डी कार्ड चेक करने और शराब पी चुके लोगों के लिए किराए का ड्राइवर मुहैया कराने की योजना बनाई है।

राज्य के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने बताया कि नए साल की सुरक्षा के लिए 12,000 पुलिसकर्मी होंगे, जबकि महिला पुलिस भी तैनात रहेंगी। 31 दिसंबर की रात को मुंबई में 8 अपर पुलिस आयुक्त, 29 पुलिस उपायुक्त, 53 सहायक पुलिस आयुक्त, 2,184 पुलिस अधिकारी गश्त पर रहेंगे। योगेश कदम ने कहा कि हमें विश्वास है कि पुलिस उस छवि को बरकरार रखेगी। नए साल का स्वागत करने के लिए मुंबईकरों को कोई दबाव महसूस नहीं करना चाहिए, पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए तैयार है।

कदम ने कहा कि निजी पार्टियों में बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं का सेवन हो रहा है और इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ड्रग्स पार्टियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चाहे एक ग्राम हो या इससे ज्यादा, कार्रवाई होगी, विक्रेता और खरीदार दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

परिवहन विभाग की ओर से ड्रंक एंड ड्राइव का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, शराब की अनाधिकृत बिक्री, नशीली दवाओं की बिक्री या सेवन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

31 दिसंबर की रात फुल नाइट पार्टी के दौरान किसी भी प्रकार का खलल रोकने की योजना होटल एसोसिएशन ने तैयार किया है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया (एचआरएडब्ल्यूआई) के सचिव प्रदीप शेट्टी के मुताबिक, 31 दिसंबर की पार्टी के संदर्भ में लिए गए फैसले की जानकारी सभी सदस्यों को दे दी गई है। ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी निर्णय लिए गए हैं। चार पैग पीने के बाद ग्राहकों के टल्ली होने पर होटल मालिकों को ग्राहकों को सुरक्षित घर पहुंचाने की व्यवस्था करने को कहा गया है।

Also read: सावधान! Health Insurance पॉलिसी है, तो जरूर पढ़ें..लोगों को नही मिले बीमे के 15 हजार करोड़

नए साल का स्वागत करने के लिए मुंबई के कई होटलों में बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। शेट्टी के अनुसार, पार्टी के लिए बार टेंडर को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया है। अप्रिय घटना को रोकने के लिए ग्राहकों की आई-डी कार्ड की जांच करने के लिए सदस्यों को कहा गया है। विशेषकर के युवाओं के आई-डी कार्ड जरूर देने को कहा गया है।

एचआरएडब्ल्यूआई के पूर्व अध्यक्ष कमलेश बरोट के अनुसार, पार्टी के दौरान ग्राहकों को शराब परोसने के साथ ही उन पर नजर भी रखी जाएगी। ग्राहकों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए होटल की तरफ से गाड़ी मालिकों को किराये पर ड्राइव उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं, जिन ग्राहकों के पास गाड़ी नहीं है उन्हें ओला-उबर बुक कर घर भेजा जाएगा। साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए होटल परिसर में डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव के पोस्टर लगाए गए हैं। सरकार ने 31 दिसंबर की रात होटल और रेस्टोरेंट को सुबह 5 बजे तक खुले रखने की अनुमति दी है।

First Published : December 30, 2024 | 7:36 PM IST