भारत

Mahindra BE 6: कितनी सेफ है महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार BE 6? जानिए टेस्टिंग में मिला कितना रेटिंग

Mahindra BE 6 ने Adult Occupant Protection में 32 में से 31.97 अंक हासिल किए हैं। यह XEV 9e के बाद दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 18, 2025 | 2:21 PM IST

भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) ने नई महिंद्रा BE 6 और XEV 9e का क्रैश टेस्ट किया, जिसमें दोनों मॉडल्स ने ‘Adult और Child Occupant Protection’ के लिए फुल 5-स्टार रेटिंग हासिल की। खास बात यह है कि XEV 9e, जो साइज में बड़ा है, ने भी यही टॉप रेटिंग हासिल की। इससे भी ज्यादा अहम है कि दोनों SUVs के ‘Adult Occupant Protection’ स्कोर Bharat NCAP द्वारा दिए गए अब तक के सबसे ज्यादा स्कोर हैं।

Bharat NCAP ने महिंद्रा BE 6 के टॉप-स्पेक Pack Three वेरिएंट का टेस्ट किया, जिसमें 79kWh बैटरी पैक है। रिपोर्ट के मुताबिक, यही रेटिंग छोटे 59kWh वेरिएंट्स पर भी लागू होती है।

महिंद्रा BE 6: Adult Protection Rating

महिंद्रा BE 6 ने Adult Occupant Protection में 32 में से 31.97 अंक हासिल किए हैं। यह XEV 9e के बाद दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर और पैसेंजर के सिर, गर्दन और छाती के हिस्से को दिया गया सुरक्षा स्तर ‘अच्छा’ है। हालांकि, ड्राइवर के घुटने की सुरक्षा के मामले में BE 6 ने XEV 9e की तुलना में थोड़ा कम स्कोर किया, जहां इसे ‘Adequate’ रेटिंग मिली।

साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में, इसने 16 में से पूरे 16 अंक हासिल किए।

साइड इंपैक्ट पोल टेस्ट में इसे ‘Ok’ रेटिंग मिली और इसने Electronic Stability Control (ESC) टेस्ट की जरूरतों को भी पूरा किया।

महिंद्रा BE 6: Child Protection Rating

‘Child Occupant Protection’ कैटेगरी में महिंद्रा BE 6 ने 49 में से 45 अंक हासिल किए। इसने डायनेमिक टेस्ट में 24/24, CRS इंस्टॉलेशन टेस्ट में 12/12 और व्हीकल असेसमेंट टेस्ट में 9/13 स्कोर किया।

महिंद्रा BE 6 में छह एयरबैग, रियर कैमरा, पार्किंग सेंसर्स, टायर प्रेशर मॉनिटर और ड्राइवर फटीग डिटेक्शन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा, इसमें सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, मैनुअल एयरबैग कटऑफ स्विच और रियर सीट्स पर ISOFIX माउंट्स दिए गए हैं। इसके हाई वेरिएंट्स में Level 2 ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा और सात एयरबैग्स भी मिलते हैं।

First Published : January 18, 2025 | 2:17 PM IST