भारत

Monsoon Tracker: अगले चार हफ्तों में भारत में कमजोर होगा मॉनसून!

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एक जून की सामान्य तिथि के एक सप्ताह बाद 8 जून को केरल पहुंचा था।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 13, 2023 | 9:03 AM IST

Monsoon Tracker: निजी पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर’ ने अगले चार सप्ताह में भारत में कमजोर मॉनसून का सोमवार को अनुमान जताया, जिससे कृषि पर प्रभाव के बारे में चिंता बढ़ गई। उसने कहा, ‘एक्सटेंडेड रेंज प्रेडिक्शन सिस्टम (ईआरपीएस) अगले चार हफ्तों के लिए, छह जुलाई तक एक निराशाजनक दृष्टिकोण पेश कर रहा है।’

स्काईमेट वेदर ने कहा कि भारत के मध्य और पश्चिमी हिस्सें मौसम की शुरुआत में अपर्याप्त वर्षा के कारण सूखे के प्रभाव से निपटने में चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एक जून की सामान्य तिथि के एक सप्ताह बाद 8 जून को केरल पहुंचा था।

निजी एजेंसी ने कहा कि अरब सागर में चक्रवात ‘बिपारजॉय’ ने पहले केरल में मॉनसून की शुरुआत में देरी की और अब बारिश वाली प्रणाली की प्रगति को बाधित कर रहा है।

First Published : June 13, 2023 | 9:03 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)