सरकार ने नैशनल ब्रॉडबैंड मिशन (एनबीएम) 2.0 पर काम शुरू कर दिया है। दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने शुक्रवार को इसके लिए विजन दस्तावेज का अनावरण किया। इस योजना की शुरुआत 2019 मे की गई थी, जिसका लक्ष्य 30 लाख रूट किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाकर और टॉवर डेंसिटी 0.42 से बढ़ाकर 1.0 टावर प्रति हजार आबादी करके सभी गांवों में 2022 तक ब्रॉडबैंड की पहुंच सुनिश्चित करना है। पहले चरण में करीब 8 लाख टॉवर लगाए गए, लेकिन लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका।
बहरहाल एनबीएम 2.0 का लक्ष्य देश के शेष 1.7 लाख गांवों को जोड़ना है। डीओटी ने शुक्रवार को अपने संचार साथी पोर्टल के लिए मोबाइल ऐप की भी शुरुआत की, जो मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं की पहचान की चोरी, जाली केवाईसी और मोबाइल फोन की चोरी जैसी विभिन्न धोखाधड़ी से बचाने के लिए सरकार का प्राथमिक उपकरण है।