भारत

New Delhi Railway Stampede: जांच समिति गठित, 10 लाख का मुआवजा; जानें रेलवे ने क्या कहा

रेलवे ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये अनुग्रह राशि के तौर पर देने की घोषणा की।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- February 17, 2025 | 12:25 AM IST

शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत और 12 अधिक लोगों के घायल होने के बाद रेलवे ने रविवार को मुआवजा देने का ऐलान किया है। रेलवे ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये अनुग्रह राशि के तौर पर देने की घोषणा की। रेल मंत्रालय ने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

इसके अलावा, मरने वालों में अधिकतर लोग बिहार के थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने भगदड़ में मारे गए बिहार के लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये एवं घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया है। वह इस घटना में बिहार के लोगों की मौत से बहुत दुखी हैं और उन्होंने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।’

शनिवार की रात की घटना के बाद भी रविवार को एक बार फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। हालांकि, सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से कोई हादसा नहीं हुआ। इधर, रेलवे ने शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच के लिए गठित समिति के दो सदस्यों के नाम रविवार को घोषित किए। इसने कहा कि उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह देव और उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार समिति के सदस्य हैं। समिति ने जांच शुरू कर दी है और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सभी वीडियो फुटेज जुटाने के आदेश दिए हैं। रेलवे ने शनिवार को भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद जांच के आदेश दिए थे। 

हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगदड़ में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। विपक्षी दलों ने भगदड़ की इस घटना को लेकर सरकार की आलोचना की। कांग्रेस ने सरकार पर भगदड़ में हुई मौतों के बारे में सच्चाई छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे एक बार फिर रेलवे की ‘विफलता’ और सरकार की ‘असंवेदनशीलता’ उजागर हुई है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। 

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब कुछ यात्री ‘फुटओवर ब्रिज’ से उतरते समय फिसलकर अन्य लोगों पर गिर गए। प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पर सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। अस्पताल और पुलिस सूत्रों ने बताया कि 18 लोगों की मौत हुई है।   

First Published : February 17, 2025 | 12:25 AM IST