Representative image
NHAI Toll Tax Hike: अगर आप एक्सप्रेसवे या नेशनल हाइवे से रोजाना सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने देशभर के कई टोल प्लाज़ा पर टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है। नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी, जबकि 31 मार्च की आधी रात से ही बदलाव प्रभावी हो जाएगा।
लखनऊ से गुजरने वाले प्रमुख हाईवे रूटों पर अब यात्रा महंगी हो जाएगी। लखनऊ-कानपुर, अयोध्या, रायबरेली और बाराबंकी जैसे रूटों पर टोल में बढ़ोतरी की गई है।
हल्के वाहनों (कार/जीप) के लिए टोल ₹5 से बढ़ाकर ₹10
भारी वाहनों के लिए टोल ₹20 से बढ़ाकर ₹25 कर दिया गया है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और एनएच-9 से यात्रा करने वालों की जेब पर अब और बोझ बढ़ेगा।
सराय काले खां से मेरठ तक कार/जीप का टोल ₹165 से बढ़ाकर ₹170
लाइट कमर्शियल वाहनों के लिए टोल ₹275
ट्रकों के लिए अब ₹580 चुकाने होंगे।
छिजारसी टोल प्लाज़ा (एनएच-9) पर भी बदलाव:
कार का टोल ₹170 से बढ़कर ₹175
लाइट कमर्शियल व्हीकल्स: ₹280
बस/ट्रक: ₹590
7 या उससे अधिक एक्सल वाले भारी वाहनों के लिए अधिकतम टोल ₹590
गाजियाबाद से मेरठ जाने वालों को अब ₹70 की बजाय ₹75 टोल देना होगा।
खेरकी दौला, घरौंडा और घग्घर टोल प्लाज़ा पर भी नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी।
एक तरफ का टोल ₹195
आने-जाने का टोल ₹290
भारी वाहनों (बस/ट्रक) के टोल पास की कीमत ₹21,000 से बढ़ाकर ₹21,750
स्थानीय निवासियों को भी ₹5 से ₹10 तक ज्यादा देना होगा
कार/जीप/वैन के टोल में ₹5 की बढ़ोतरी
मंथली पास ₹145 महंगा
बस/ट्रक पास ₹475 का होगा
बड़े वाहनों का टोल ₹5 बढ़ा
वापसी पर भी छूट नहीं, यानी दो तरफा यात्रा पर सीधे ₹10 का अतिरिक्त खर्च
मासिक पास ₹930 से बढ़कर ₹950
कमर्शियल कार/जीप का मासिक पास ₹1255
LMV/मिनीबस चालकों को ₹125 देना होगा
वाराणसी-गोरखपुर एनएच-29 एक्सप्रेसवे पर टोल दरों में 5% की बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू होगी।
हरियाणा के रोहतक शहर में मखदौली और मदीना टोल प्लाज़ा पर भी नई दरें लागू होंगी:
कार चालकों को ₹5 अतिरिक्त
बस और ट्रक मालिकों को ₹10 ज्यादा देना होगा।