भारत

Operation Shield: गुरुग्राम में ड्रोन हमले की मॉक ड्रिल, शाम 8:00 बजे होगा ब्लैकआउट; जानें क्या करें और क्या न करें

यह अभ्यास केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश और मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इसमें एयर रेड, ड्रोन हमले और अन्य युद्ध जैसी आपातकालीन स्थितियों का अभ्यास किया जाएगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 31, 2025 | 6:48 PM IST

Operation Shield: गुरुग्राम जिला प्रशासन ने आज आयोजित किए जाने वाले ‘ऑपरेशन शील्ड’ के शेड्यूल को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी की है। इस पब्लिक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि यह ड्रिल शनिवार शाम 5:00 बजे शुरू होगी। आधिकारिक बयान के अनुसार, यह अभ्यास केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश और मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इसमें एयर रेड, ड्रोन हमले और अन्य युद्ध जैसी आपातकालीन स्थितियों का अभ्यास किया जाएगा। यह ड्रिल राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर वर्तमान चिंताओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।

‘ऑपरेशन शील्ड’ का शेड्यूल

  • ब्लैकआउट का समय: 31 मई 2025 को रात 8:00 बजे से 8:15 बजे तक रहेगा।
  • एयर रेड सायरन: शाम 5:00 बजे बजाया जाएगा।
  • ड्रिल का क्षेत्र: यह अभ्यास मुख्य रूप से गुरुग्राम जिले में किया जाएगा (हालांकि अन्य जगहों पर भी लागू हो सकता है, लेकिन यह अधिसूचना विशेष रूप से गुरुग्राम के लिए है)।
  • यह अभ्यास “ऑपरेशन शील्ड” सिविल डिफेंस ड्रिल का हिस्सा है। नागरिकों को इस दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसकी जानकारी भी दी गई है।

Also read: भोपाल में PM मोदी का ऐलान: अब आतंकियों के जरिए प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा

ब्लैकआउट के दौरान क्या करें:

  • सभी लाइटें बंद कर दें।
  • परदे लगाए।
  • शांति बनाए रखें।
  • जिला प्रशासन से सहयोग करें।

ब्लैकआउट के दौरान क्या न करें:

  • मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें।
  • मोमबत्ती या कोई अन्य रोशनी न जलाएं।
  • अनावश्यक रूप से इधर-उधर न घूमें।
  • बाहर न निकलें।

अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि घबराएं नहीं, क्योंकि यह ड्रिल शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक चलेगी।

Also read: NSE की लिस्टेट कंपनियों में घरेलू म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी रिकॉर्ड 10.4%, SIP इनफ्लो से पैसिव फंड्स नई ऊंचाई पर

राज्य के 22 जिलों में होगी ‘ऑपरेशन शील्ड’ ड्रिल

हरियाणा सरकार ने पहले ही घोषणा की थी कि वह 31 मई को पूरे राज्य में “ऑपरेशन शील्ड” नामक एक बड़ी सिविल डिफेंस ड्रिल आयोजित करेगी। यह अभ्यास राज्य के सभी 22 जिलों में किया जाएगा, ताकि आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी और प्रतिक्रिया क्षमताओं को मजबूत किया जा सके।

शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह अभ्यास एयर रेड, ड्रोन हमला और युद्ध जैसी गंभीर स्थितियों से निपटने के लिए है। जो वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि ये मॉक ड्रिल नागरिकों के लिए चिंता का कारण नहीं होनी चाहिए। बयान में यह भी बताया गया कि यह ड्रिल पहले 29 मई को आयोजित की जानी थी, लेकिन गृह मंत्रालय के निर्देश पर इसे स्थगित कर दिया गया था।

ड्रिल में 32,000 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स भाग लेंगे

हरियाणा के गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य मौजूदा आपातकालीन व्यवस्था की जांच करना, नागरिक प्रशासन, रक्षा बलों और स्थानीय समुदायों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना और उन क्षेत्रों की पहचान करना है जिन्हें और मजबूत करने की जरूरत है, ताकि किसी भी संकट की स्थिति में तेज और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य भर में लगभग 32,000 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स हैं, जो इस अभ्यास में भाग लेंगे।

Also read: क्या भारत में कोरोना की वापसी? चार दिन में 168% बढ़े एक्टिव केस, सक्रिय मामलों की संख्या 2,700 पार 

15 मिनट का ब्लैकआउट और सायरन ट्रायल भी होगा शामिल

सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों के सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स, NSS, NCC, नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) और होम गार्ड्स को बुलाकर उनकी ड्यूटी, तैनाती और होने वाले अभ्यास के बारे में जानकारी दें।

सुमिता मिश्रा ने आगे बताया कि इस अभ्यास के प्रमुख घटकों में एयर रेड और ड्रोन जैसे हवाई खतरों पर प्रतिक्रिया देने के लिए ड्रिल, एयर रेड सायरन का बजाया जाना, और भारतीय वायु सेना के साथ स्थापित कंट्रोल रूम कम्युनिकेशन हॉटलाइनों की जांच शामिल है।

इसके अतिरिक्त, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास शाम 8 बजे से 8:15 बजे तक 15 मिनट का नियंत्रित ब्लैकआउट किया जाएगा। हालांकि, अस्पतालों, फायर स्टेशनों और पुलिस स्टेशनों जैसी जरूरी आपात सेवाएं इससे मुक्त रहेंगी।

First Published : May 31, 2025 | 6:45 PM IST