भारत

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलर्ट मोड जरूरी! Android और iPhone में ऐसे करें इमरजेंसी अलर्ट एक्टिव

सरकार और अधिकृत एजेंसियां जब किसी बड़े खतरे जैसे भूकंप, बाढ़, आतंकी हमले या राष्ट्रीय सुरक्षा संकट की चेतावनी देती हैं, तो ये संदेश सीधे आपके फोन पर भेजे जाते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 10, 2025 | 5:57 PM IST

India-Pakistan Border Tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, आपके मोबाइल फोन पर रियल-टाइम अलर्ट मिलना बेहद जरूरी हो गया है। ये अलर्ट समय रहते जरूरी कदम उठाने में मदद कर सकते हैं और आपकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

क्या होते हैं इमरजेंसी अलर्ट?

सरकार और अधिकृत एजेंसियां जब किसी बड़े खतरे जैसे भूकंप, बाढ़, आतंकी हमले या राष्ट्रीय सुरक्षा संकट की चेतावनी देती हैं, तो ये संदेश सीधे आपके फोन पर भेजे जाते हैं।

  • ये अलर्ट मुफ्त होते हैं
  • खास नेटवर्क चैनल से भेजे जाते हैं
  • मोबाइल नेटवर्क भरे होने पर भी पहुंच सकते हैं

ALSO READ: ‘भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार’, ट्रंप का दावा- लंबी रात की बातचीत के बाद लिया फैसला

इमरजेंसी अलर्ट बंद हैं तो छूट सकती है जरूरी जानकारी, ऐसे करें Android और iPhone पर एक्टिवेट

अगर आपके मोबाइल में इमरजेंसी अलर्ट बंद हैं, तो किसी आपात स्थिति की अहम जानकारी आप तक नहीं पहुंच पाएगी। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए ऐसे समय में इन अलर्ट्स का चालू रहना बेहद जरूरी है। यहां जानें कि एंड्रॉयड और आईफोन में इन्हें कैसे ऑन किया जा सकता है:

Android यूजर्स के लिए तरीका:

  • Settings ऐप खोलें
  • “Safety and Emergency” ऑप्शन पर टैप करें
    (अगर यह ऑप्शन न मिले तो Settings के सर्च बार में “Emergency alerts” टाइप करें)
  • Wireless Emergency Alerts चुनें
  • सभी उपलब्ध अलर्ट ऑप्शन को ON कर दें

ध्यान दें: Samsung, Xiaomi, OnePlus जैसे फोनों में यह सेटिंग्स थोड़ा अलग नाम से हो सकती हैं। “Wireless Emergency Alerts” कुछ फोनों में Advanced, More settings या Cell broadcast के अंतर्गत भी दिख सकता है।

iPhone यूजर्स के लिए तरीका:

  1. Settings ऐप खोलें और Notifications में जाएं
  2. सबसे नीचे स्क्रॉल करें और Government Alerts सेक्शन देखें
  3. यहां Test Alerts को ऑन कर दें

इन अलर्ट्स को ऑन रखना जरूरी है, क्योंकि ये आपको समय पर जरूरी सरकारी चेतावनी या अलर्ट भेजते हैं, जो किसी आपात स्थिति में आपकी मदद कर सकते हैं।

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत का बड़ा एक्शन

भारत ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त मिसाइल हमले किए। सिर्फ 25 मिनट में कुल 24 मिसाइलें दागी गईं। यह कार्रवाई अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी।

बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात पाकिस्तान ने भी जवाबी कोशिश की और भारत के 15 शहरों में ड्रोन और मिसाइलों से सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की। लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इस हमले को समय रहते नाकाम कर दिया।

IMF से कर्ज मिलने के बाद पाकिस्तान की आक्रामक गतिविधियों में तेजी आई है। सीमा पर ड्रोन हमले और सैन्य झड़पों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे दोनों देशों के बीच हालात और बिगड़ते जा रहे हैं।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री बोले – भारत नहीं चाहता युद्ध

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान की हरकतें उकसावे वाली हैं और तनाव को बढ़ावा देने वाली हैं। भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन जबरदस्ती थोपी गई लड़ाई से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को तनाव कम करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करने होंगे।

MEA और रक्षा मंत्रालय ने दी संयुक्त जानकारी

विदेश मंत्रालय (MEA) और रक्षा मंत्रालय (MoD) की ओर से शनिवार सुबह 10:30 बजे एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इसमें बताया गया कि भारत ने अब तक संयम और जिम्मेदारी से प्रतिक्रिया दी है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही उकसावे वाली कार्रवाईयों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

First Published : May 10, 2025 | 5:46 PM IST