भारत

PM Modi Assam Visit : प्रधानमंत्री मोदी नॉर्थ ईस्ट के पहले एम्स को करेंगे राष्ट्र को समर्पित

Published by
भाषा
Last Updated- April 14, 2023 | 12:18 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम के वसंत उत्सव ‘रोंगाली बिहू’ के पहले दिन शुक्रवार को, एक दिवसीय यात्रा पर गुवाहाटी पहुंचे। वह 14,300 करोड़ रुपये की लगात की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

कामरूप (ग्रामीण) जिले के चांगसारी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गुवाहाटी में दिन के पहले कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की।

वह 1,123 करोड़ रुपये की लागत से बना पूर्वोत्तर में पहला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) राष्ट्र को समर्पित करेंगे और नलबाड़ी, नागांव और कोकराझार में तीन चिकित्सा महाविद्याालयों का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन भी करेंगे।

First Published : April 14, 2023 | 12:18 PM IST