भारत

कश्मीर और दिल्ली के बीच ‘दिलों की दूरी’ खत्म करने पर जोर: राजनाथ सिंह

पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान, नहीं तो भुगते परिणाम: रक्षा मंत्री

Published by
भाषा   
Last Updated- January 14, 2025 | 10:48 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के लोगों के बीच दूरी कम करने के प्रयासों के लिए सराहना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार दिल्ली और कश्मीर के साथ समान व्यवहार करती है। सिंह अखनूर सेक्टर के टांडा आर्टिलरी ब्रिगेड में नौवीं सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस रैली को संबोधित कर रहे थे।

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘अतीत में कश्मीर के साथ (पिछली सरकारों द्वारा) अलग व्यवहार किया गया, जिसके परिणामस्वरूप इस क्षेत्र के हमारे भाई-बहन दिल्ली से उस तरह नहीं जुड़ सके, जैसा उन्हें जुड़ना चाहिए था। मैं अतीत में नहीं जाना चाहता, क्योंकि हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि हम कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच ‘दिलों की दूरी’ को पाटने के लिए काम कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को इस छोटे से अंतर (जो अब भी मौजूद है) को दूर करने के लिए सही कदम उठाने के लिए बधाई देता हूं।’

पीओके में आतंकी ढांचा नष्ट करे पाकिस्तान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को प्रायोजित कर भारत को अस्थिर करने के लगातार प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि उसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में अपने आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करना होगा या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर, पाक अधिकृत कश्मीर के बिना अधूरा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकवाद के केंद्र के रूप में किया जा रहा है, तथा इसकी भूमि प्रशिक्षण शिविरों और घुसपैठ गतिविधियों के लिए ‘लॉन्च पैड’ के रूप में काम कर रही है। सिंह ने कहा, ‘पीओके की जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद का कारोबार चलाने के लिए किया जा रहा है।

First Published : January 14, 2025 | 10:48 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)