भारत

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ बोले – कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका एक-दूसरे के खिलाफ नहीं

न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के घर मिले नोटों के बाद उठे विवाद पर सर्वदलीय बैठक में हुई चर्चा

Published by
भाषा   
Last Updated- March 26, 2025 | 10:26 PM IST

राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका एक दूसरे के खिलाफ नहीं हैं और उन्हें नियंत्रण और संतुलन के साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने, न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के नई दिल्ली स्थित घर पर नोटों की गड्डियां मिलने पर उठे विवाद की पृष्ठभूमि में न्यायपालिका और विधायिका के अधिकारों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक बुलाई थी।

उन्होंने बुधवार को सदन में कहा ‘मुझे सदन को यह बताना है कि कल हमने इस मुद्दे पर बहुत ही सार्थक बातचीत की।’ इस बैठक में सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे समेत विभिन्न दलों के नेता मौजूद थे।

सभापति ने कहा ‘ ऐसा नहीं है कि कार्यपालिका, विधायिका या न्यायपालिका एक-दूसरे के खिलाफ खड़ी हैं।’ धनखड़ ने कहा, ‘देश में सभी संस्थाओं को एक साथ मिलकर काम करना होगा और साथ ही, निगरानी और संतुलन भी होना चाहिए, जिसका उद्देश्य अच्छा है।’

First Published : March 26, 2025 | 10:26 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)