भारत

सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट फिर बना दुनिया का नंबर 1, भारत के 4 हवाई अड्डों की रैंकिंग में उछाल

दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 32वें नंबर पर रहा। यह भारत का सबसे बिजी एयरपोर्ट है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 10, 2025 | 3:04 PM IST

सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट एक बार फिर दुनिया का सबसे अच्छा एयरपोर्ट बन गया है। स्काइट्रैक्स (Skytrax) द्वारा कराए गए सर्वे में इसे 13वीं बार वर्ल्ड का बेस्ट एयरपोर्ट चुना गया है। यह एयरपोर्ट अपनी लग्जरी सुविधाओं, आरामदायक माहौल और शानदार एंटरटेनमेंट के लिए जाना जाता है। यहां का माहौल इतना खास है कि यह किसी टूरिस्ट प्लेस से कम नहीं लगता।

इस लिस्ट में भारत के भी चार एयरपोर्ट को जगह मिली है। दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 32वें नंबर पर रहा। यह भारत का सबसे बिजी एयरपोर्ट है, जो अपने मॉडर्न टर्मिनल्स, आर्ट वर्क्स, अच्छी कनेक्टिविटी और इमिग्रेशन प्रोसेस के लिए जाना जाता है।

बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 48वें नंबर पर आया है। इसका नया टर्मिनल-2 प्रकृति से प्रेरित है, जिसमें हरियाली, आर्ट और खुला स्पेस देखने को मिलता है।

हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 56वें नंबर पर रहा। यह एयरपोर्ट साफ-सफाई, सहयोगी स्टाफ और स्मूद पैसेंजर एक्सपीरियंस के लिए पसंद किया जाता है।

मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 73वीं रैंक मिली है। यह अपने शानदार आर्किटेक्चर और आर्ट इंस्टॉलेशन्स के लिए पहचाना जाता है।

भारतीय एयरपोर्ट्स की रैंकिंग में सुधार, लेकिन टॉप 20 में कोई नहीं

भारतीय एयरपोर्ट्स की रैंकिंग में इस बार सुधार देखने को मिला है, लेकिन फिर भी कोई भी भारतीय एयरपोर्ट टॉप 20 की लिस्ट में जगह नहीं बना पाया।

दिल्ली एयरपोर्ट को 2024 में 36वीं रैंक मिली थी, जो 2025 में बेहतर होकर 32वीं हो गई है। बेंगलुरु एयरपोर्ट की रैंकिंग 2024 में 58वीं थी, जो अब 2025 में 48वीं हो गई है। हैदराबाद एयरपोर्ट 2024 में 59वें स्थान पर था, जो अब 56वें स्थान पर पहुंच गया है। मुंबई एयरपोर्ट ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है—2024 में 95वीं रैंक से अब 2025 में यह 73वीं रैंक पर आ गया है।

दुनिया के बेस्ट एयरपोर्ट्स की लिस्ट में सिंगापुर टॉप पर

वर्ल्ड एयरपोर्ट अवॉर्ड्स 2025 में सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट दुनिया का सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट चुना गया है। 2024 में यह दूसरे नंबर पर था, जबकि तब पहला स्थान कतर के दोहा स्थित हमाद एयरपोर्ट को मिला था।

चांगी एयरपोर्ट की खासियतों में शामिल हैं – 48 घंटे पहले चेक-इन की सुविधा, विशाल Jewel मॉल, खूबसूरत इनडोर गार्डन, तितलियों वाला सेंटर, और दुनिया का सबसे ऊंचा इनडोर वॉटरफॉल ‘रेन वॉर्टेक्स’, जिसकी ऊंचाई 40 मीटर है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर स्पा, होटल, म्यूजियम, आर्ट एग्जिबिशन, सिनेमा और डायनासोर थीम वाला पार्क भी है।

मैड्रिड में 9 अप्रैल को हुए इस साल के अवॉर्ड इवेंट में चांगी एयरपोर्ट को इन खिताबों से भी नवाजा गया:

  • वर्ल्ड्स बेस्ट एयरपोर्ट डाइनिंग
  • वर्ल्ड्स बेस्ट एयरपोर्ट वॉशरूम्स
  • एशिया का बेस्ट एयरपोर्ट

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, चांगी एयरपोर्ट भविष्य में और बेहतर सुविधाओं के लिए 2 अरब डॉलर (करीब ₹16,700 करोड़) का निवेश करने जा रहा है। इसके तहत पांचवां टर्मिनल भी बनाया जा रहा है, जो 2030 के दशक में चालू हो सकता है।

2025 के टॉप 20 एयरपोर्ट्स की लिस्ट जारी, एशियाई एयरपोर्ट्स का रहा दबदबा

दुनियाभर के बेहतरीन एयरपोर्ट्स की ताजा रैंकिंग में एशिया ने एक बार फिर बाजी मारी है। स्कायट्रैक्स की ओर से जारी 2025 की लिस्ट में सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट पहले स्थान पर रहा, जबकि कतर का हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट दूसरे नंबर पर रहा। हमाद एयरपोर्ट को शानदार शॉपिंग फैसिलिटी और मिडल ईस्ट में बेस्ट एयरपोर्ट का खिताब भी मिला है।

तीसरे से छठे नंबर तक की रैंकिंग पर भी एशियाई एयरपोर्ट्स का कब्जा रहा, जिसमें टोक्यो हानेडा, सियोल इंचियोन, टोक्यो नारिता और हांगकांग एयरपोर्ट शामिल हैं। इससे साफ है कि एशिया अब भी एयरपोर्ट क्वॉलिटी में दुनिया से आगे है।

यूरोप की बात करें तो पेरिस चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट सातवें नंबर पर रहा। इसके अलावा रोम, म्यूनिख, ज्यूरिख, हेलसिंकी, वियना, कोपेनहेगन और आम्सटर्डम जैसे एयरपोर्ट्स भी टॉप 20 में अपनी जगह बनाने में सफल रहे।

अमेरिका महाद्वीप से सिर्फ वैंकूवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (13वें स्थान) इस लिस्ट में आ सका। अफ्रीका की ओर से केपटाउन एयरपोर्ट को बेस्ट अफ्रीकन एयरपोर्ट और बेस्ट स्टाफ सर्विस का अवॉर्ड मिला।

2025 के टॉप 20 एयरपोर्ट्स की लिस्ट (Skytrax के अनुसार):

  1. सिंगापुर चांगी
  2. दोहा हमाद
  3. टोक्यो हानेडा
  4. सियोल इंचियोन
  5. टोक्यो नारिता
  6. हांगकांग
  7. पेरिस चार्ल्स डी गॉल
  8. रोम फियुमिचीनो
  9. म्यूनिख
  10. ज्यूरिख
  11. दुबई
  12. हेलसिंकी-वान्टा
  13. वैंकूवर
  14. इस्तांबुल
  15. वियना
  16. मेलबर्न
  17. सेंट्राइर नागोया
  18. कोपेनहेगन
  19. आम्सटर्डम स्किफोल
  20. बहरीन
First Published : April 10, 2025 | 3:04 PM IST