भारत

असम के चाय बागानों को राज्य सरकार से मिली 63 करोड़ रुपये की सहायता

Published by
भाषा
Last Updated- March 31, 2023 | 2:49 PM IST

असम सरकार ने महामारी के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने में मदद करने के लिए राज्य के 370 चाय बागानों को वित्तीय प्रोत्साहन के रूप में 63.05 करोड़ रुपये वितरित किए।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने कहा कि चाय उद्योग राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसके सकल निर्यात मूल्य का लगभग 90 प्रतिशत है।

इसके अलावा यह दस लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है। बृहस्पतिवार को आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम में शर्मा ने कहा, ‘‘यह असम की अर्थव्यवस्था पर चाय उद्योग का भारी प्रभाव ही है कि राज्य सरकार ने असम चाय उद्योग विशेष प्रोत्साहन योजना, 2020 तैयार की ताकि कोविड-19 महामारी के झटकों से क्षेत्र को उबारने में मदद मिल सके।’’

उन्होंने बताया कि असम में चाय उत्पादन के 200 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 2023-24 के दौरान ऑर्थोडॉक्स चाय पर दो रुपये प्रति किलोग्राम की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी।

First Published : March 31, 2023 | 2:48 PM IST