भारत

Transport Ticketing Global 2025: हरियाणा रोडवेज और Aurionpro Transit को लंदन में मिला वैश्विक सम्मान

यह पुरस्कार "Best Equity & Inclusion Initiative" कैटेगरी में दिया गया, जो कि भारत के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 07, 2025 | 5:55 PM IST

हरियाणा रोडवेज, Aurionpro Transit Pte Ltd (पहले SC Soft Pte Ltd), नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक को लंदन में Transport Ticketing Global 2025 इवेंट में “Highly Commended” सम्मान से नवाजा गया है। यह पुरस्कार “Best Equity & Inclusion Initiative” कैटेगरी में दिया गया, जो कि भारत के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

यह सम्मान हरियाणा सरकार की अंत्योदय परिवहन योजना के लिए दिया गया, जो जरूरतमंद परिवारों को सस्ती और सुलभ परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी।

HAPPY योजना: डिजिटल और आसान ट्रांसपोर्ट की दिशा में कदम

HAPPY योजना को RuPay National Common Mobility Card (NCMC)  के माध्यम से लागू किया गया है, जिससे प्रदेश के 26.2 लाख से अधिक लाभार्थियों को सालाना 1,000 किलोमीटर तक मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिलती है। इस योजना से अब तक परिवारों को 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 25 करोड़ रुपये) से अधिक की बचत हुई है।
यह योजना Aurionpro Transit की अत्याधुनिक Automatic Fare Collection & Payment Solutions तकनीक से संचालित होती है, जो डिजिटल भुगतान को सुरक्षित, पारदर्शी और आसान बनाती है। इस पहल ने न केवल सार्वजनिक परिवहन को सुलभ बनाया, बल्कि financial inclusion (वित्तीय समावेशन) को भी बढ़ावा दिया है।

भारत के लिए गर्व का पल

लंदन में मिले इस वैश्विक सम्मान से यह साबित होता है कि भारतीय परिवहन प्रणाली अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बना रही है। Aurionpro Transit Pte Ltd के साथ हरियाणा रोडवेज, NPCI और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक की यह साझेदारी एक गेम चेंजर साबित हो रही है।

यह उपलब्धि भारत की डिजिटल ट्रांसपोर्ट प्रणाली को नए आयाम देने का संकेत है और भविष्य में और अधिक समावेशी और स्मार्ट परिवहन समाधानों के विकास की प्रेरणा देती है। इस सफलता से प्रेरित होकर, Aurionpro Transit आगे भी नवाचारों पर काम करता रहेगा और परिवहन प्रणाली को और बेहतर बनाने की दिशा में अग्रसर रहेगा।

First Published : March 7, 2025 | 5:55 PM IST